Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर सांसद पर सदन चलाने की जिम्‍मेदारी : प्रधानमंत्री

    By Rajesh NiranjanEdited By:
    Updated: Mon, 24 Nov 2014 12:00 PM (IST)

    सोमवार को संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काफी उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि इस सत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य होंगे। पीएम मोदी के अनुसार हर सांसद पर सदन चलाने की जिम्‍मेदारी है।

    नई दिल्ली। सोमवार को संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काफी उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि इस सत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य होंगे। पीएम मोदी के अनुसार हर सांसद पर सदन चलाने की जिम्मेदारी है।

    शीतकालीन सत्र शुरू होने पर दोनों सदनों के नए सदस्यों को शपथ दिलाई गई। इसके बाद लोकसभा में पीएम मोदी ने नए मंत्रियों से सदन को परिचय करवाया। दो वर्तमान और छह पूर्व सांसदों के निधन पर सदन में श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद दोनों ही सदनों को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि संसद के शीतकालीन सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है। सरकार इस दौरान दूसरी पीढ़ी के आर्थिक सुधारों को गति देने वाले विधेयकों को पास कराने का पूरा प्रयास करेगी। इनमें बीमा, कोयला, वस्तु एवं सेवा कर समेत 39 विधेयक शामिल हैं।

    जबकि विपक्ष काले धन के मुद्दे पर सरकार को कटघरे में खड़ा करने का प्रयास करेगा। सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक से किनारा कर ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस और सपा ने इसके साफ संकेत दे दिए हैं।

    विपक्ष ने कर दी है मंशा स्पष्ट

    वैसे सपा और तृणमूल ने सर्वदलीय बैठक से किनारा कर साफ कर दिया है कि वह सरकार को घेरने की पूरी कोशिश करेगी। वहीं सरकार ने तृणमूल कांग्रेस को बैठक का निमंत्रण नहीं भेजे जाने की खबरों का खंडन कर दिया है। ममता बनर्जी पहले ही बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश बढ़ाने वाले संशोधन विधेयक के विरोध का एलान कर चुकी है।

    आर्थिक सुधारों की दिशा में आगे बढ़ती रहेगी सरकार: जेटली

    जेटली ने की ब्याज दरों में कटौती की वकालत