Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजकोट में BMW और स्कूटी की जोरदार टक्कर, एक की मौत; जांच में जुटी पुलिस

    Updated: Mon, 10 Nov 2025 03:48 PM (IST)

    गुजरात के राजकोट में कालावड रोड पर एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार अभिषेक नैथानी की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने बीएमडब्ल्यू चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image

     तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू ने ली स्कूटी सवार की जान। (फोटो- जेएनएन)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात के राजकोट में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। शहर के कालावड रोड पर क्रिस्टल मॉल के पास कल देर रात एक तेज रफ्तार BMW और स्कूटी की टक्कर हो गई। इस हादसे में स्कूटी सवार की मौके पर मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुरुआती जानकारी के अनुसार, बीती रात एक काले रंग की BMW कार तेज रफ्तार से आ रही थी। कार ने इस दौरान दो पहिया वाहन चालक अभिषेक नैथानी को जोरदार टक्कर मार दी। कार के टक्कर से स्कूटी सवार नैथानी वहीं पर गिर पड़े और दम तोड़ दिया।

    कार और स्कूटी के उड़े परखच्चे उड़ गए

    टक्कर इतनी भयानक रही कि कार और स्कूटी का पूरा हिस्सा बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की जानकारी होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस के घटना की जानकारी दी गई।

    घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और एंबुलेंस पहुंची। हालांकि, युवक को बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने बाद में शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बीएमडब्ल्यू चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। 

    यह भी पढ़ें: हिसार में दर्दनाक हादसा, सड़क दुर्घटना में 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत

    यह भी पढ़ें: मनाली घूमकर पंजाब लौट रहे बाइक सवार युवक की हादसे में मौत, टक्कर के बाद दूसरी लेन में जा पहुंची ओवरस्पीड मोटरसाइकिल