बेंगलुरु में 169 करोड़ के काले धन का पता चला
आयकर विभाग ने बेंगलुरु के दो प्रतिष्ठानों पर छापा मारकर 169 करोड़ रुपये के काले धन का पता लगाया है।
बेंगलुरु (प्रेट्र)। आयकर विभाग ने शहर के दो प्रतिष्ठानों पर छापा मारकर 169 करोड़ रुपये के काले धन का पता लगाया है। इनमें एक रियल्टी डेवलपर और एक मॉल का मालिक है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि शुक्रवार से शुरू हुई छापेमारी आज खत्म हो गई। हालांकि, दोनों समूहों के खिलाफ कार्रवाई अब भी जारी है। इसीलिए उनके नाम सार्वजनिक नहीं किए जा रहे हैं।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पहले मामले में पाया गया कि प्रतिष्ठान अपनी आमदनी को जान-बूझकर कम दिखा रहा था, जिससे उसे कम टैक्स देना पड़े। इस मामले में 143 करोड़ रुपये के काले धन का पता लगाया गया।
दूसरे मामले में पता चला कि समूह ने अपनी 26 करोड़ रुपये की आमदनी की जानकारी ही नहीं दी। नोटबंदी की घोषणा होने के बाद से आयकर विभाग काले धन का पता लगाने के लिए सघन अभियान चला रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।