Move to Jagran APP

असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर भाजपा का तंज, कहा- हिजाब पहनने वाली लड़की कब बनेगी AIMIM की अध्यक्ष

भाजपा ने आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के उस बयान पर तंज कसा है जिसमें उन्होंने कहा है कि वह एक हिजाब पहने एक लड़की को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं।

By AgencyEdited By: Amit SinghPublished: Thu, 27 Oct 2022 02:13 AM (IST)Updated: Thu, 27 Oct 2022 02:13 AM (IST)
ओवैसी के बयान पर भाजपा ने किया सवाल

बीजापुर, एएनआइ: भाजपा ने आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के उस बयान पर तंज कसा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वह एक हिजाब पहने लड़की को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। उनके इस बयान को लेकर भाजपा के शहजाद पूनावाला ने ट्वीट किया, 'ओवैसी को उम्मीद है कि हिजाब पहनने वाली लड़की भारत की पीएम बनेगी। संविधान इसके लिए किसी को नहीं रोकता, लेकिन पहले आप यह बताएं कि हिजाब पहनने वाली लड़की एआइएमआइएम की अध्यक्ष कब बनेगी। आइए, हम इसी से शुरुआत करते हैं।'

loksabha election banner

यह भी पढ़े: दुनिया में अगर कहीं अल्पसंख्यकों को हक और अधिकार मिला है, तो वह भारत है; ओवैसी के बयान पर बोले शाहनवाज हुसैन

घर से ही करनी होगी शुरुआत

वहीं, भाजपा आइटी सेल के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय ने भी ट्वीट कर कहा, 'यह अच्छी बात है कि ओवैसी हिजाब पहनने वाली महिला को भारत का पीएम बनते देखना चाहते हैं। सबसे पहले उन्हें हैदराबाद लोकसभा सीट सैयदा फलक के लिए छोड़नी होगी। वह एक महिला खिलाड़ी हैं, हिजाब पहनती हैं और उनकी पार्टी की सदस्य भी हैं। सांसद बनना पीएम बनने की दिशा में पहला कदम है। कृपा बरसाने की शुरुआत घर से ही हो तो ज्यादा अच्छा है।'

धर्मनिरपेक्षता खत्म करने के लगाए आरोप

ओवैसी ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा था कि भाजपा देश में सभी के लिए धर्मनिरपेक्षता और समान अवसर को खत्म करना चाहती है। इसके बाद उन्होंने कहा कि वह हिजाब पहने एक लड़की को देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। उन्होंने ये बातें तब कहीं, जब उनसे ऋषि सुनक के ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री बनने के बारे में पूछा गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा को हलाल मीट, मुसलमानों की टोपी और उनकी दाढ़ी से खतरा है। उन्हें मुस्लिमों की हर चीज से परेशानी है। वह वास्तव में मुस्लिम पहचान के खिलाफ है।

यह भी पढ़े: Bihar politics: गोपालगंज उप चुनाव में ओवैसी के कैंडिडेट पर एक और FIR, महागठबंधन ने जीत का किया दावा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.