Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar politics: गोपालगंज उप चुनाव में ओवैसी के कैंडिडेट पर एक और FIR, महागठबंधन ने जीत का किया दावा

    By Jagran NewsEdited By: Rahul Kumar
    Updated: Wed, 26 Oct 2022 06:03 PM (IST)

    Bihar politics बिहार के गोपालगंज और मोकामा उपचुनाव को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है। सियासी बयानबाजी का दौर जारी है। इस बीच बुधवार को असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

    Hero Image
    गोपालगंज में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के प्रत्याशी पर प्राथमिकी। फाइल फोटो

    संवाद सूत्र, उचकागांव (गोपालगंज)। बिहार के गोपालगंज और मोकामा में उपचुनाव होने वाले हैं। लेकिन वोटिंग से पहले असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रत्याशी की मुश्किल बढ़ गई है। बगैर अनुमति के प्रचार वाहन पर लाउडस्पीकर का प्रयोग करने के आरोप में एआइएमआइएम प्रत्याशी सहित तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी की गई है। बीडीओ मनोज कुमार पंडित की लिखित शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं राजद नेता मो. माहताब आलम ने महागठबंधन की जीत का दावा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एआइएमआइएम प्रत्याशी अब्दुल सलाम पर प्राथमिकी

    प्राथमिकी में बीडीओ मनोज कुमार पंडित ने आरोप लगाया है कि सामपुर बाजार में वाहन जांच के दौरान एआइएमआइएम प्रत्याशी अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया की तस्वीर सहित बैनर लगे चुनाव प्रचार वाहन की जांच की गई। वाहन पर लगे लाउडस्पीकर से प्रचार किया जा रहा था। प्रचार वाहन पर लगे अनुमति पत्र की जांच की गई। इसमें पाया गया कि चालक के रूप में दीपक कुमार के नाम से वाहन से प्रचार करने की अनुमति ली गई है। वाहन को चलाने में दूसरे चालक और सहचालक का उपयोग किया जा रहा है। इस दौरान वाहन पर उपस्थित चालक एवं सहचालक से लाउडस्पीकर के अनुमति पत्र की मांग की गई। परंतु चालक एवं सहचालक ने अनुमति पत्र नहीं दिखाया। इसके बाद प्रचार वाहन को जब्त कर लिया गया। मामले में बीडीओ मनोज कुमार पंडित के आवेदन पर एआइएमआइएम के प्रत्याशी अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया, बिना अनुमति के वाहन चला रहे जादोपुर थाना क्षेत्र के यादोपुर निवासी मुस्तफा आलम और सह चालक नगर थाना क्षेत्र के सरेया वार्ड नंबर एक निवासी मोहम्मद बिलाल सिद्दिकी के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी कराई गई है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

    नामांकन के दिन भी हो चुका है एफआइआर

    एआइएमआइएम प्रत्याशी के नामांकन के दौरान बगैर अनुमति के जुलूस निकालने के आरोप में पहले भी नगर थाने में आदर्श आचार संहिता की प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है। प्रत्याशी अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया ने जुलूस के साथ नामांकन करने के लिए पहुंचे थे। तैनात दंडाधिकारी ने बगैर अनुमति के जुलूस निकालने के आरोप में उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

    महागठबंधन प्रत्याशी की जीत का दावा

    गोपालगंज विधानसभा उप चुनाव में राजद प्रत्याशी मोहन गुप्ता के पक्ष में जनसम्पर्क कर मोकामा प्रचार में जाने के क्रम में युवा राजद के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव मो. महताब आलम ने कहा कि उप चुनाव में गोपालगंज एवं  मोकामा से राजद के प्रत्याशी की अपार बहुमत से जीत तय है l दोनों जगहों पर  महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी के पक्ष में ‘आंधी’ नहीं बल्कि यह एक विशाल तूफान है।

    महागठबंधन के पक्ष में लहर चल रही है l उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार से लोगो का मोहभंग हो गया है l देश में आवश्यक दवाओं तथा खाद्य वस्तुओं की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं।