Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    BJP को कब मिलेगा नया अध्यक्ष? RSS और शीर्ष नेतृत्व में मंथन शुरू; संगठन में भी दिखेंगे बड़े बदलाव

    Updated: Mon, 21 Apr 2025 08:18 PM (IST)

    भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर पार्टी के अंदर इंतजार बढ़ता जा रहा है। इस हफ्ते आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले समेत तमाम वरिष्ठ नेता दिल्ली में होंगे। माना जा रहा है कि इसी दौरान शीर्ष स्तर पर विचार-विमर्श पूरा कर लिया जाएगा। नए अध्यक्ष के साथ ही भाजपा के संगठन में भी बड़े पैमाने पर बदलाव देखने को मिल सकता है।

    Hero Image
    एक पखवाड़े में बीजेपी को मिल सकता है नया अध्यक्ष।

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर पार्टी के अंदर इंतजार बढ़ता जा रहा है। माना जा रहा है कि अभी इसमें एक पखवाड़े का समय लगेगा। भाजपा और आरएसएस के शीर्ष नेतृत्व के बीच नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ ही भाजपा संगठन में बदलावों को लेकर विचार-विमर्श शुरू हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हफ्ते आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले समेत तमाम वरिष्ठ नेता दिल्ली में होंगे। माना जा रहा है कि इसी दौरान शीर्ष स्तर पर विचार-विमर्श पूरा कर लिया जाएगा।

    नए अध्यक्ष पर जल्द बनेगी बात

    भाजपा के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार पांच-छह राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव संपन्न होते ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरु हो जाएगी। उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, झारखंड समेत कुछ राज्यों में अध्यक्षों का चुनाव इसी हफ्ते पूरा करने की योजना है। इसके साथ ही आरएसएस और भाजपा के बीच नए अध्यक्ष के नाम पर विचार-विमर्श भी पूरा कर लिया जाएगा।

    भाजपा के संगठन में दिख सकते हैं बड़े बदलाव

    नए अध्यक्ष के लिए संगठन से लेकर सरकार तक में अहम चेहरों विचार किया जा रहा हैं। अध्यक्ष पद के लिए कई उपयुक्त चेहरों के देखते हुए भाजपा और आरएसएस के बीच किसी एक चेहरे पर आसानी से सहमति की उम्मीद की जा रही है। नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ ही भाजपा के संगठन में भी बड़े पैमाने पर बदलाव देखने को मिल सकता है।

    राष्ट्रीय महासचिव के पद पर भी दिख सकते हैं नए चेहरे

    राष्ट्रीय महासचिव और सचिव के पद पर कई नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं। संगठन में व्यापक बदलाव के लिए आरएसएस और भाजपा के बीच विचार-विमर्श तो काफी समय से चल रहा है, इस हफ्ते इसे अंतिम रूप देने की तैयारी है।

    सूत्रों के अनुसार आरएसएस ने भाजपा में संगठन मंत्रियों की कमी को दूर करने के लिए लंबे समय के बाद नए पूर्ण कालीन प्रचारक भेजने को हरी झंडी दे दी है। कई राज्यों में संगठन मंत्री के पद खाली है। इसे देखते हुए आरएसएस ने लगभग आधा दर्जन प्रचारक संगठन मंत्री के रूप में भेजने का फैसला किया है।

    यह भी पढ़ें: PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी का करेंगे दौरा, बिहार के लिए बेहद खास है ये दिन

    यह भी पढ़ें: 'एक मंदिर, एक कुआं और एक श्मशान', हिन्दू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूला