'एक मंदिर, एक कुआं और एक श्मशान', हिन्दू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूला
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत अलीगढ़ के दौरे पर हैं। बीते दिन उन्होंने संघ के दो शाखाओं में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने हिन्दू एकता की हुंकार भरते हुए जातिगत भेदभाव को खत्म करने की बात कही। मोहन भागवत का कहना है कि एक मंदिर एक कुआं और एक श्मशान का फॉर्मूला अपनाकर हिन्दुओं को एकजुट होना चाहिए। उनका यह संबोधन आने वाले शताब्दी समारोह का हिस्सा है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल में हिंसा का भयावह मंजर देखने के बाद कई लोग हिन्दू एकता का आह्वान कर रहे हैं। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी हिन्दुओं से एक रहने की अपील की है। उनका कहना है कि सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के लिए हिन्दुओं के बीच जातिगत विभाजन को पाटना होगा। इसी कड़ी में मोहन भागवत ने एक मंदिर, एक कुआं और एक श्मशान का फॉर्मूला पेश किया है।
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत अलीगढ़ के दौरे पर हैं। रविवार को उन्होंने अलीगढ़ के एचबी इंटर कॉलेज और पंचन नगरी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने आरएसएस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
यह भी पढ़ें- पिता करुणानिधि की राह पर 50 साल बाद सीएम स्टालिन, तमिलनाडु की स्वायत्तता के लिए 1974 में पेश किया था प्रस्ताव
मोहन भागवत का भाषण
अलीगढ़ में संबोधन के दौरान मोहन भागवत ने कहा कि संघ के सभी परंपरा, सांस्कृतिक मूल्यों और नैतिक सिद्धांतों पर आधारित समुदाय का निर्माण करना होगा। इसके अलावा उन्होंने स्वयंसेवकों को समाज के सभी वर्गों तक सक्रिय रूप से पहुंचने और जमीनी स्तर पर एकता बनाए रखने के लिए कहा है।
कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
आरएसएस प्रमुख ने कहा कि परिवार की भूमिका समाज की मूलभूत इकाई बनी हुई है। ऐसे में हमें लोगों को प्रोत्साहित करना चाहिए कि सभी त्योहार सामूहिक रूप से मनाने चाहिए। इससे राष्ट्रवाद और सामाजिक एकता को और मजबूती मिलती है।
🚨 BREAKING NEWS
RSS chief Mohan Bhagwat calls for Hindu community to END caste differences — 'One temple, one well, one cremation ground' 🚩 pic.twitter.com/FGU2Ui9d18
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) April 20, 2025
शताब्दी समारोह की तैयारी
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का यह दौरा 17 अप्रैल को शुरू हुआ था। इस दौरान मोहन भागवत ब्रज क्षेत्र के आरएसएस प्रचारकों के साथ रोजाना बैठक कर रहे हैं। आरएसएस को 100 वर्ष पूरे हो चुके हैं। इस साल विजयादशमी मौके पर आरएसएस का शताब्दी समारोह देखने को मिलेगा। मोहन भागवत का यह दौरा भी उन्हीं तैयारियों का हिस्सा है।
(पीटीआई के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- US Vice President JD Vance Visit: परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।