Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी का करेंगे दौरा, बिहार के लिए बेहद खास है ये दिन

    बिहार को क्लाइमेट एक्शन स्पेशल की श्रेणी में तीसरा स्थान मिला है। 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर बिहार में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। इस वर्ष का राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस बिहार के मधुबनी जिला स्थित लोहना उत्तर ग्राम पंचायत में आयोजित किया जा रहा है जिसके मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री मोदी होंगे।

    By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Updated: Mon, 21 Apr 2025 06:23 PM (IST)
    Hero Image
    राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर बिहार में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेंगे।(फोटो सोर्स: जागरण)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। विकास के प्रति पंचायतों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा हर वर्ष राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार दिए जाते हैं। राष्ट्रीय पुरस्कारों में इस बार तीन विशिष्ट श्रेणी के पुरस्कार भी दिए जाएंगे। अलग-अलग श्रेणियों में शीर्ष स्थान महाराष्ट्र, तेलंगाना और केरल ने बनाया है, जबकि उत्तर भारत से सिर्फ बिहार ही अपना स्थान बना सका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में आयोजित समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी

    बिहार को क्लाइमेट एक्शन स्पेशल की श्रेणी में तीसरा स्थान मिला है। 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर बिहार में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। इस वर्ष का राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस बिहार के मधुबनी जिला स्थित लोहना उत्तर ग्राम पंचायत में आयोजित किया जा रहा है, जिसके मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री मोदी होंगे।

    ग्राम पंचायतों को मिलेगा पुरस्कार

    इस समारोह में विशेष श्रेणी के राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार भी प्रदान किए जाने हैं। पहली बार पंचायतीराज मंत्रालय ने स्वयं के स्त्रोत से राजस्व (ओएसआर) में वृद्धि के माध्यम से आत्मनिर्भरता और जलवायु के प्रति संवेदनशील ग्राम पंचायत (क्लाइमेट एक्शन) के लिए ग्राम पंचायतों को विशिष्ट पुरस्कार तो ग्राम पंचायतों की क्षमता निर्माण के लिए सर्वोत्तम संस्थान पुरस्कार शुरू किया है। पंचायतीराज मंत्रालय ने विशेषज्ञों द्वारा निर्धारित मानकों के आधार पर विजेताओं का चयन कर लिया है।

    निर्णय किया गया है कि तीनों श्रेणियों में प्रथम विजेताओं को एक करोड़ रुपये, द्वितीय विजेता को 75 लाख रुपये और तृतीय स्थान पर रहने वाले को 50 लाख रुपये के साथ विशेष ट्रॉफी और प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे। मंत्रालय के अनुसार, यह भी पहला अवसर है कि राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस समारोह ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें स्वयं प्रधानमंत्री भी शामिल हो रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा समेत 9 राज्यों के शहर बनेंगे अब और स्मार्ट, सरकार ने बनाया खास मास्टरप्लान