Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BJP In-Charge Meeting: 27 सितंबर को बीजेपी ने बुलाई बैठक, सभी राज्यों के प्रभारी होंगे शामिल

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Sun, 25 Sep 2022 08:01 AM (IST)

    BJP In-Charge Meeting बीजेपी ने राज्य प्रभारियों की एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में देश के सभी राज्यों के प्रभारी शामिल होंगे। राज्य प्रभारियों ने अपने-अपने राज्यों का दौरा करना शुरू कर दिया है। इस बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हो सकते हैं।

    Hero Image
    27 सितंबर को बीजेपी प्रभारियों की बैठक (फाइल इमेज)

    नई दिल्ली, एजेंसी। चुनावों को लेकर बीजेपी (BJP) ने राज्य प्रभारियों (State In Charge) की एक बैठक बुलाई है। ये बैठक 27 सितंबर को होने वाली है। इस बैठक में भी राज्यों के प्रभारी शामिल होंगे।

    सूत्रों के मुताबिक इस बैठक की अध्यक्षता बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष करेंगे। बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हो सकते हैं।

    इस बैठक से पहले सभी प्रभारी अपने प्रभार में संबंधित राज्यों का दौरा भी कर रहे हैं। राज्यों में संगठन को मजबूत करने के लिए इस तरह की बैठकें हो रही हैं और केंद्रीय नेतृत्व लगातार अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नड्डा इसी महीने तमिलनाडु के दो दिवसीय दौरे पर थे। इस दौरे के दौरान वह पार्टी नेताओं के साथ संगठनात्मक बैठक करेंगे। वह विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों से मिलेंगे और एक रैली को भी संबोधित करेंगे।

    इससे पहले राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के शिमला का दौरा किया था। इस दौरे के दौरान उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं (BJP Workers) का फीडबैक लिया था। ये फीडबैक उन्होंने जमीनी स्तर से जुड़े कार्यकर्ताओं का लिया था और दिल्ली आकर इसकी रिपोर्ट दी थी। बीएल संतोष ने शिमला संसदीय क्षेत्र के सभी पूर्व जिला और मंडल अध्यक्षों की बैठक ली थी। इस बैठक में 100 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया था।

    नड्डा 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले दक्षिणी राज्यों में मतदाता आधार बढ़ाने के प्रयास में पार्टी के लिए रणनीति तैयार करने के लिए गुरुवार से तमिलनाडु के दो दिवसीय दौरे पर थे।

    इस यात्रा से पहले, नड्डा 20 सितंबर से शुरू होने वाले गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर थे।

    नड्डा ने किसानों के साथ एक बैठक में भाग लिया और पिछले विधानसभा चुनावों के बाद से राज्य में विभिन्न चुनाव जीतने वाले पार्टी के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की।

    यह भी पढ़ें- JP Nadda Kerala Visit: आज से केरल के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे जेपी नड्डा, संगठन को मजबूत करने की कवायद

    यह भी पढ़ें- Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में AAP और कांग्रेस के लुभावने वादों के बाद अब भाजपा पर टिकी हैं सबकी निगाहें