Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JP Nadda Kerala Visit: आज से केरल के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे जेपी नड्डा, संगठन को मजबूत करने की कवायद

    भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से केरल के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह पार्टी के कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। संगठन को मजबूत करने के लिए नड्डा इन दिनों विभिन्न राज्यों में पहुंचकर कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार कर रहे हैं।

    By AgencyEdited By: Amit SinghUpdated: Sun, 25 Sep 2022 04:30 AM (IST)
    Hero Image
    आज से केरल के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे जेपी नड्डा

    नई दिल्ली, प्रेट्र: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से केरल के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह पार्टी के कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। संगठन को मजबूत करने के लिए नड्डा इन दिनों विभिन्न राज्यों में पहुंचकर कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार कर रहे हैं। भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कहा कि नड्डा पार्टी की कई महत्वपूर्ण बैठकें करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा जिला कार्यालय का उद्घाटन करेंगे नड्डा

    बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' सुनने के लिए एर्नाकुलम में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शामिल होंगे। वह केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे और श्री नारायण गुरु तीर्थ केंद्र भी जाएंगे। नड्डा रविवार को नागमपदम में कोट्टायम भाजपा जिला कार्यालय का उद्घाटन करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

    केरल में भारत जोड़ी यात्रा भी 

    नड्डा सोमवार को थायकॉड में एक और जिला भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। गौरतलब है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की 'भारत जोड़ी यात्रा' भी इस समय केरल में ही है। नड्डा शुक्रवार को राज्य के दो दिवसीय दौरे पर तमिलनाडु में थे। वहां रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक की कोई क्षेत्रीय आकांक्षा नहीं है और देशभर के कई क्षेत्रीय राजनीतिक दलों की तरह वह भी राज्य में वंशवाद की राजनीति को जारी रखना चाहती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह डीएमके के परिवारवाद से मुक्ति पाएं। इसी में राज्य की भलाई है।

    जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा का तमिलनाडु में भविष्य उज्ज्वल है और मरुधु पांडी भाइयों, वेलु नचियार और पुली थेवर जैसे महान योद्धाओं की इस पवित्र भूमि पर कमल खिलेगा। शिवगंगा जिले के कराईकुडी में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब, बंगाल, झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे कई राज्यों में क्षेत्रीय दलों ने पारिवारिक पार्टियों के कद को कम कर दिया है। उन्होंने कहा कि डीएमके में परिवारवाद चला आ रहा है। स्टालिन और उनके डीएमके का यहां विकास में कोई योगदान नहीं है।