Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सरकार ने ठुकराई अफजल के अवशेष की मांग, पीडीपी से किनारा

    By Jagran News NetworkEdited By:
    Updated: Tue, 03 Mar 2015 01:53 PM (IST)

    गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज संसद भवन में कहा कि पार्टी पीडीपी की इस मांग का कतई समर्थन नहीं करती और उसके इस बयान से खुद को अलग करती है। उन्होंने कहा ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। जम्मू–कश्मीर में सरकार गठन के महज कुछ दिन में ही भाजपा और उसके गठबंधन दल पीडीपी में ‘वैचारिक मतभेद’ उजागर हो गए हैं। संसद पर हमले के जुर्म में फांसी पर चढ़ाए गए अफजल गुरु के पीडीपी विधायकों द्वारा अवशेषों की मांग करने और मुफ्ती मोहम्मद सईद के राज्य में शांतिपूर्वक चुनाव का श्रेय पाकिस्तान और अलगाववादियों को दिए जाने के मुद्दे पर आज विपक्ष ने संसद में जमकर हंगामा मचाया। नतीजतन, इन विवादास्पद मसलों पर भाजपा ने सहयोगी दल से किनारा कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज संसद भवन में कहा कि पार्टी पीडीपी की इस मांग का कतई समर्थन नहीं करती और उसके इस बयान से खुद को अलग करती है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे इस मुद्दे पर जो कहना था, वह संसद के भीतर बयान देकर कह चुका हूं। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पीडीपी विधायकों ने अफजल गुरु के अवशेष देने की मांग की थी, जिसके बाद आज गृह मंत्रालय ने अवशेष देने से साफ इनकार कर दिया है।

    वहीं, जम्मू-कश्मीर के सीएम मुफ्ती मोहम्मद सईद के बयान पर संसद में विपक्ष के हंगामे की वजह से लोकसभा को दो बार स्थगित करना पड़ा। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में स्पष्ट कहा कि सरकार इस बयान से सहमत नहीं हैं, जबकि कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से इस मसले पर बयान देने की मांग की।

    पढ़ें : पीडीपी किस हक से मांग रही अफजल गुरु के शव के अवशेष: अख्तर

    पढ़ें : पीडीपी को अब अफजल से हमदर्दी, मांगा गुरु का सामान