Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओडिशा और तेलंगाना सरकारों पर भाजपा ने लगाया आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, निर्वाचन आयोग को सौंपा ज्ञापन

    By AgencyEdited By: Amit Singh
    Updated: Fri, 14 Oct 2022 03:37 AM (IST)

    भाजपा ने उप चुनावों से पहले ओडिशा और तेलंगाना की सरकारों पर गलत ढंग से तबादले और नियुक्तियां करने का आरोप लगाया है। ये चुनाव अगले माह होने वाले हैं। इ ...और पढ़ें

    Hero Image
    भाजपा ने लगाया आचार संहिता उल्लंघन का आरोप

    नई दिल्ली, प्रेट्र: भाजपा ने उप चुनावों से पहले ओडिशा और तेलंगाना की सरकारों पर गलत ढंग से तबादले और नियुक्तियां करने का आरोप लगाया है। ये चुनाव अगले माह होने वाले हैं। इस संबंध में उसने गुरुवार को निर्वाचन आयोग से शिकायत की है। भाजपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग से मुलाकात कर इससे संबंधित ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन, भाजपा महासचिव तरुण चुग, प्रताप चंद्र सारंगी और एन रामचंद्र राव शामिल थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़े: PU Election: प्रेसिडेंट पद के लिए 8 उम्मीदवार, SFS और PUSU ने छात्राओं को चुनावी रण में उतारा, कांटे की टक्कर

    चुनाव से पहले आधिकारियों के तबादले

    उन्होंने धामनगर विधानसभा क्षेत्र में बीडीओ के रूप में कार्यरत दो अधिकारियों के तबादले का हवाला दिया। आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों ही तबादले उप चुनाव की घोषणा के बाद किए गए हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि ओडिशा सरकार द्वारा दो सरकारी अधिकारियों का भद्रक जिले में तबादला किया गया है। इसका उद्देश्य सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार की जीत को पुख्ता करना है।

    यह भी पढ़े: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मनीष तिवारी का खड़गे को समर्थन, कहा- सुरक्षित हाथों में पार्टी को मिलेगी स्थिरता

    निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की खिलाफत

    इसी तरह एक दूसरे ज्ञापन में भाजपा ने तेलंगाना के रचाकोंडा में पुलिस आयुक्त के रूप में कार्यरत एक आइपीएस अधिकारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि उक्त अधिकारी 2016 से ही वहां तैनात है। यह निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के खिलाफ है। ओडिशा के धामनगर और तेलंगाना के मुनुगोड़े में तीन नवंबर को विधानसभा के उप चुनाव होने हैं।