PU Election: प्रेसिडेंट पद के लिए 8 उम्मीदवार, SFS और PUSU ने छात्राओं को चुनावी रण में उतारा, कांटे की टक्कर
पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में छात्रसंघ चुनाव के लिए रण सज गया है। प्रेसिडेंट पोस्ट के लिए 8 कैंडीडेट मैदान में हैं। वहीं इस बार कुल 21 उम्मीदवारों के ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। Punjab University Student Union Election: पंजाब यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के 18 अक्टूबर को होने वाले चुनाव में फिर से इतिहास दोहराया जा सकता है। पीयू के दो छात्र संगठन स्टूडेंट फार सोसाइटी (एसएफएस) और पंजाब यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन (पुसू) ने प्रेसिडेंट पद पर दो छात्राओं का उतार कर दूसरे संगठनों के लिए मुकाबला काफी मुश्किल कर दिया है। 2018-19 में पीयू छात्रसंघ चुनाव में पहली बार एसएफएस कैंडीडेट कनुप्रिया ने प्रेसिडेंट पद पर जीत हासिल कर इतिहास रचा था। पीयू कैंपस में में 65 फीसद से अधिक वोटर लड़कियां हैं, जोकि हार-जीत का फैसला करेंगी। ऐसे में अब चुनाव काफी कांटे का होने वाला है।
वीरवार नामांकन वापस होने के बाद प्रेसिडेंट पद के लिए 42 में से आठ उम्मीदवार चुनावी रण में बचे हैं। पीयू काउंसिल के चार प्रमुख पदों के लिए कुल 21 उम्मीदवार चुनावी मैदान में दमखम दिखाएंगे। वाइस प्रेसिडेंट के लिए तीन, सेक्रेटरी के लिए चार और ज्वाइंट सेक्रेटरी के लिए सबसे अधिक छह उम्मीदार चुनावी दौड़ में हैं। छात्र काउंसिल चुनाव में मुख्य चार पदों पर सिर्फ पांच लड़कियां मैदान में हैं। चुनाव में यूआईईईटी,यूआईएलएस,ला विभाग से सबसे अधिक उम्मीदवार हैं।
एबीवीपी-इनसो में गठबंधन, एसएफएस, पुसू, एनएसयूआइ अकेले लड़ेंगे चुनाव
पीयू छात्र संगठन चुनाव में इस बार गठबंधन की जगह अधिकतर छात्र संगठनों ने अपने दम पर ही चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। बीजेपी की छात्र ईकाई एबीवीपी ने हरियाणा में जजपा की छात्र ईकाई इनसो के साथ गठबंधन किया है। एबीवीपी प्रेसिडेंट और इनसो को सेक्रेटरी पद दिया गया है। एचपीएसयू और एचपीएस ने भी एबीवी और इनसो के साथ जाने का फैसला लिया है। एसएफएस, एनएसयूआई, पुसू और आम पार्टी की छात्र ईकाई सीवाईएसएस ने भी अकेले ही चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। एसएफएस ने सिर्फ प्रेसिडेंट पद पर लड़ने का फैसला लिया है। पुसू ने सभी पदों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।
प्रेसिडेंट पद के कैंडिडेट
कैंडिडेट का नाम संगठन का नाम विभाग
- आयुष खटकर सीवाईएसएस(आप) यूआईएलएस
- भवनजोत कौर स्टूडेंट्स फार सोसाइटी(एसएफएस) फिलास्फी
- गुरजीत सिंह पीएसयू(ललकार) यूआईएलएस
- गुरविंदर सिंह एनएसयूआइ यूआईईटी
- हरीश गुज्जर एबीवीपी-इनसो डिपार्टमेंट आफ वुमेन स्टडीज
- जोध सिंह साथ पार्टी ला डिपार्टमेंट
- माधव शर्मा सोई यूआईसीईटी
- शिवाली पुसू जूलाजी विभाग
वाइस प्रेसिडेंट पद के कैंडीडेट
उम्मीदवार का नाम विभाग का नाम
- असीम चरस ज्योग्राफी विभाग
- हर्षदीप सिंह बाठ पंजाबी विभाग
- समरबीर सिंह कंबोज यूआईएलएस
सेक्रेटरी पद के कैंडीडेट्स
कैंडीडेट का नाम विभाग
- प्रवेश बिश्नोई यूआइएलएस
- सागर बावा यूबीएस
- सक्षम गर्ग फार्माश्युटिकल(यूआइपीएस) विभाग
- विश्वजीत सिंह बायोफिजिक्स विभाग
ज्वाइंट सेक्रेटरी पद के कैंडीडेट्स
कैंडिडेट का नाम विभाग का नाम
- आतीश शर्मा यूआइईटी
- अमरकांत प्रधान यूआइईटी
- भव्या यूआइईटी
- दीपक कुमार मीणा यूआइईटी
- मनीष बूरा ला डिपार्टमेंट
- नवप्रीत कौर बायोफिजिक्स

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।