मोहर्रम पर निकले जुलूस के दौरान मंदिर की छत पर चढ़कर नाचने लगे युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर में मोहर्रम के जुलूस के दौरान कुछ युवक एक मंदिर की छत पर चढ़कर नाचने लगे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। तारबाहर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों युवकों की पहचान कर हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने अभी तक उनके नाम उजागर नहीं किए हैं। इस घटना पर हिंदू संगठनों ने आक्रोश व्यक्त किया है।

जेएनएन, बिलासपुर। मोहर्रम पर निकले जुलूस के दौरान कुछ नाच रहे युवक पास के मंदिर की छत पर चढ़ गए। युवक वहीं पर नाच रहे थे। किसी ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया।
वीडियो प्रसारित होते ही तारबाहर पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने तीनों युवकों की पहचान कर ली है। युवकों को हिरासत में ले लिया गया है।
पुलिस ने नाम बताने से किया इनकार
फिलहाल पुलिस तीनों युवकों के नाम बताने से इनकार कर रही है। मोहर्रम पर रविवार को तारबाहर क्षेत्र में कुछ लोग नाच रहे थे। वहां पर नाच रहे युवकों में से तीन युवक पास के एक मंदिर की छत पर चढ़कर नाचने लगे। इधर किसी ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया।
वीडियो प्रसारित होते ही तारबाहर पुलिस की टीम सक्रिय हो गई। पुलिस की टीम ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। इसके बाद मोहल्ले के तीन युवकों को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
हिंदू संगठनों ने जताया आक्रोश
हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इधर पुलिस की टीम ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।