Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं विधानसभा चुनाव...', पटना में गरजे बागेश्वर बाबा, गजवा-ए-हिंद के नारे के साथ की पदयात्रा की घोषणा

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 02:22 PM (IST)

    Bageshwar Baba Dhirendra Shastri Bihar पटना के गांधी मैदान में आयोजित सनातन महाकुंभ में बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू धर्म को बचाने का आह्वान किया। उन्होंने भगवा-ए-हिंद को अपना सपना बताया और कहा कि वे हिंदुत्व की बात करेंगे। शास्त्री ने बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद पदयात्रा निकालने की घोषणा की जिसका उद्देश्य केवल हिंदुओं के लिए होगा किसी राजनीतिक दल के लिए नहीं।

    Hero Image
    बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री। फोटो- एएनआई

    डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार की राजधानी पटना में स्थित ऐतिहासिक गांधी मैदान इन दिनों सूबे की सियासत का गढ़ बन चुका है। ताबड़तोड़ रैलियों के बाद अब गांधी मैदान में सनातन महाकुंभ लगा है, जिसके मंच पर खड़े होकर बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने फिर एक बार हिंदू धर्म को बचाने की हुंकार भरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भगवा-ए-हिंद मेरा सपना: धीरेंद्र शास्त्री

    बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने गांधी मैदान में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "हमारा एक ही सपना है कि भगवा-ए-हिंद होना चाहिए।"

    बागेश्वर बाबा ने शायरना अंदाज में कहा-

    अगर हुआ मेरे धर्म पर घात तो मैं प्रतिघात करूंगा,

    क्योंकि मैं हिंदू हूं, सिर्फ हिंदुत्व की बात करूंगा।

    यह भी पढ़ें- 'पाक सेना करती थी मुझपर भरोसा, 26/11 मुंबई हमले में की मास्टरमाइंड हेडली की मदद', तहव्वुर राणा का बड़ा कबूलनामा

    'हम किसी धर्म के विरोधी नहीं'

    पंडित धीरेंद्र शास्त्री के अनुसार, "हम किसी धर्म के विरोधी नहीं हैं। न हमें मुसलमानों से दिक्कत है और न हमें ईसाईयों से दिक्कत है। हमें तो उन हिंदुओं से दिक्कत है, जो जातियों के नाम पर हिंदुओं को बांटते हैं।"

    बिहार चुनाव पर क्या बोले बागेश्वर बाबा?

    बिहार के आगामी चुनावों के मद्देनजर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, "हम पटना में राजनीति के चक्कर में नहीं आए, हम कामनीति के चक्कर में आए हैं। हम किसी भी पार्टी के नहीं हैं, जिस-जिस पार्टी में हिंदू हैं हम उस-उस पार्टी के हैं।"

    बिहार में निकलेगी पदयात्रा

    गांधी मैदान के मंच से पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बिहार में पदयात्रा निकालने की घोषणा की है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, "मैं विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद बिहार में हम पदयात्रा करेंगे। ताकि वो यात्रा सिर्फ हिंदुओं के लिए हो, किसी दल विशेष के लिए नहीं।"

    यह भी पढ़ें- UP Politics: BJP का 'PDA काट' दांव, क्या पूर्वांचल से मिलेगा भाजपा को अगला अध्यक्ष?