Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    छत्तीसगढ़ः पढ़ाई का झांसा देकर लाए और करवाने लगे घरेलू काम, बिलासपुर में पुलिसकर्मी के खिलाफ शिकायत दर्ज

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 09:47 AM (IST)

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दो युवतियों ने रिश्तेदार (पुलिसकर्मी) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवतियों का कहना है कि उन्हें पढ़ाई के बहाने लाया गया और जबरन ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    छत्तीसगढ़ पुलिस ने दर्ज की FIR। फाइल फोटो

    जेएनएन, बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। घर से भागी दो युवतियों ने रिश्तेदार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पढ़ाई के बहाने उन्हें यहां लाया गया और फिर उनसे जबरन घर का काम करवाया जाता था।

    दोनों युवतियां परेशान होकर घर से भाग गई थीं। अब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 75 के तहत शिकायत दर्ज की है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस वीडियो मामले में ममता बनर्जी के खिलाफ शिकायत दर्ज, बंगाल सीएम बोलीं- बांग्लाभाषी प्रवासियों पर हो रहा अत्याचार

    क्या है पूरा मामला?

    यह मामला 20 जुलाई को सामने आया, जब पुलिस को पता चला की लालखदान क्षेत्र में 2 युवतियां मिली हैं। पुलिस ने फौरन उन्हें सरंक्षण में लिया। ऐसे में एक पीड़िता ने पुलिस के सामने सारा सच बयां कर दिया, वहीं दूसरी पीड़िता ने चुप्पी साध रखी है। पीड़िता के परिवारों का कहना है कि उन्हें बेहतर शिक्षा दिलाने का लालच देकर बिलासपुर ले जाया गया था।

    लड़कियों ने दिए बयान

    छत्तीसगढ़ के श्रम विभाग ने मंगलवाल को दोनों लड़कियों से बयान दर्ज कर लिए हैं। आरोपी शख्स का नाम आरक्षक कुजुर है, जो खुद भी पुलिसकर्मी है। आरक्षक पर आरोप है कि दोनों लड़कियों को बिलासपुर लाने के बाद उनसे जबरदस्ती घर का काम करवाया जाता था और पढ़ाई नहीं कराई गई।

    CWC की रिपोर्ट का इंतजार

    इस मामले पर बाल कल्याण समिति (CWC) की रिपोर्ट का इंतजार है। सीएसपी निमितेश सिंह के अनुसार, इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद मामले पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- 'इन्हें बर्बाद मत करो...', MNS कार्यकर्ता ने गेमिंग जोन के कर्मचारी को मारा थप्पड़; धमकी भी दी