Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पुलिस वीडियो मामले में ममता बनर्जी के खिलाफ शिकायत दर्ज, बंगाल सीएम बोलीं- बांग्लाभाषी प्रवासियों पर हो रहा अत्याचार

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 08:05 AM (IST)

    बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा शासित राज्यों में बांग्ला भाषी प्रवासी लोगों पर कथित अत्याचारों पर आंखें मूंद लेने का आरोप लगाया। सुवेंदु के छोटे भाई और कांथी से लोकसभा सांसद सौमेंदु अधिकारी ने फर्जी वीडियो पोस्ट करने के मामले में ममता के खिलाफ मंगलवार को दिल्ली पुलिस के साइबर क्राइम थाने में पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई।

    Hero Image
    वीडियो मामले में ममता बनर्जी के खिलाफ शिकायत दर्ज (फाइल फोटो)

     राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को विभिन्न राष्ट्रीय आयोगों और भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए उन पर भाजपा शासित राज्यों में बांग्ला भाषी प्रवासी लोगों पर कथित अत्याचारों पर आंखें मूंद लेने का आरोप लगाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय आयोगों ने आंखें मूंदीं- ममता बनर्जी

    बीरभूम जिले में एक प्रशासनिक समीक्षा बैठक में ममता ने सवाल उठाया कि विभिन्न केंद्रीय आयोग बंगाल में किसी को छिपकली भी काट ले तो तुरंत कार्रवाई करते हैं, लेकिन जब भाजपा शासित राज्यों में महिलाओं के साथ दुष्कर्म होता है या उन्हें जिंदा जला दिया जाता है, तो वे चुप रहते हैं।

    मुख्यमंत्री ने दूसरे राज्यों में रह रहे बंगाल के प्रवासी कामगारों से घर लौटने का आग्रह किया। आश्वासन दिया कि बंगाल में अब काम की कोई दिक्कत नहीं है।

    सुवेंदु ने ममता पर फर्जी वीडियो साझा करने का आरोप लगाया

    भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर दिल्ली पुलिस द्वारा एक बांग्ला भाषी महिला और उसके बच्चे की पिटाई करने का फर्जी वीडियो पोस्ट करने का भी आरोप लगाया और इसे भ्रामक बताया। ममता के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सुवेंदु ने कहा कि मुख्यमंत्री को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।

    इस बीच सुवेंदु के छोटे भाई और कांथी से लोकसभा सांसद सौमेंदु अधिकारी ने फर्जी वीडियो पोस्ट करने के मामले में ममता के खिलाफ मंगलवार को दिल्ली पुलिस के साइबर क्राइम थाने में पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई।