Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंदौर में बिना हेलमेट के पेट्रोल देने से किया मना तो दिखाया चाकू और पंप पर फेंक दी जलती तीली

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 02:27 PM (IST)

    इंदौर में एक अगस्त से बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलने के नियम के चलते छोटा बांगड़दा के शुक्ला पेट्रोल पंप पर दो बाइक सवारों ने पेट्रोल भरने से मना करने पर आग लगाने की कोशिश की। हेलमेट न होने पर पंप कर्मचारी द्वारा इनकार करने पर उन्होंने चाकू निकालकर धमकाया और माचिस की तीली जलाकर पंप पर फेंक दी।

    Hero Image
    पेट्रोल पंप को आग के हवाले करने की कोशिश करता युवक।

    जेएनएन, इंदौर। एमपी के इंदौर में एक नियम लागू किया गया है कि एक अगस्त से बिना हेलमेट के पेट्रोल पंप पर फ्यूल नहीं मिलेगा। इस नियम का सख्ती से पालन भी किया जा रहा है। ऐसे में शहर के एक पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के पहुंचे बाइक सवारों ने पेट्रोल पंप को आग लगाने की कोशिश की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला एयरोड्रम थाना इलाके के छोटा बांगड़दा में शुक्ला पेट्रोल पंप की है। जहां पर दो लोग बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए पहुंचे। इन लोगों के पास हेलमेट न होने की वजह से पंप के कर्मचारी ने पेट्रोल भरने से मना कर दिया तो इतने में एक शख्स ने चाकू निकालकर धमकाया, वहीं जब ये लोग जाने लगे तो माचिस की तीली जलाकर पंप पर फेंक दी।

    पंप कर्मचारियों से की हाथापाई

    जब पेट्रोल देने से मना कर दिया गया तो इन लोगों ने पहले तो पंप के कर्मचारियों के साथ हाथापाई की, गालियां दीं। एक ने चाकू निकाला और धमकाया कि बिना हेलमेट लगाए ही तेल भरवाएंगे और पैसे भी नहीं देंगे, देखते हैं कौन रोकता है? इतने में जब दूसरा स्टाफ आने लगा तो इनमें से एक ने माचिस की तीली जलाई और पेट्रोल की टंकी के पास फेंक दी। इसके बाद वहां से भाग गए।

    पुलिस ने किया मामला दर्ज

    मामले में शिकायत मिलने के बाद एरोड्रम पुलिस थाने में मोटरसाइकिल सवारों के साथ-साथ अन्य लोगों के खिलाफ बीएमएस की धारा 296, 115 (2), 119 (1) और 3 (5) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस बाइक सवारों की तलाश कर रही है।

    ये भी पढ़ें: सोनीपत में पेट्रोल पंपों पर स्विफ्ट सवार बिना भुगतान भागे, पहले भैंसवान खुर्द और फिर मुंडलाना पंप पर भरवाया पेट्रोल