साख बनाए रखना मीडिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को यहां कहा कि टेक्नोलॉजी के इस दौर में अपनी साख बनाए रखना मीडिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। पीएम ने चुटकी भी ली कि मीडिया को किसी पर भी कुछ भी
नई दिल्ली, प्रेट्र : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को यहां कहा कि टेक्नोलॉजी के इस दौर में अपनी साख बनाए रखना मीडिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। पीएम ने चुटकी भी ली कि मीडिया को किसी पर भी कुछ भी कहने की पूरी आजादी है लेकिन जब उसके बारे में कोई कुछ कहता है तो उसे यह रास नहीं आता।
रामनाथ गोयनका उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार वितरित करते हुए पीएम ने कहा, 'पहले लोग खास प्रशिक्षण और पात्रता हासिल करने के बाद पत्रकारिता में आते थे। लेकिन आज कोई भी अपने मोबाइल से तस्वीर खींचकर उसे अपलोड कर सकता है। लोगों को अब कई स्रोतों से खबरें मिल रही हैं। इस परिप्रेक्ष्य में विश्वसनीयता बनाए रखना बड़ा मुद्दा और मौजूदा वक्त की सबसे बड़ी जरूरत है।'
नसीहत देते हुए मोदी ने कहा कि मीडिया यदि मेरी सरकार की आलोचना करता है तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है लेकिन रिपोर्टिग में कोई गलती नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी जोड़ा कि विविधताओं से भरे इस देश में राष्ट्रीय एकता को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।