Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विपक्ष को बड़ा झटका: बीजेपी के साथ जाएगी आरएलडी! सपा से बनते-बनते बिगड़ी बात, जानिए अनुप्रिया पटेल की पहली प्रतिक्रिया

    By Jagran News Edited By: Siddharth Chaurasiya
    Updated: Wed, 07 Feb 2024 12:13 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय लोकदल को लेकर दावा किया जा रहा है कि वह समाजवादी पार्टी (सपा) और इंडिया अलायंस का दामन छोड़ एनडीए का हाथ थाम सकते हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री और अपना दल एस की नेता अनुप्रिया पटेल ने अहम टिप्पणी की है। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मैंने मीडिया रिपोर्ट्स में पढ़ा है कि आरएलडी जल्द ही एनडीए परिवार में शामिल होगी।

    Hero Image
    अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मैंने सुना है कि आरएलडी जल्द ही एनडीए परिवार में शामिल होगी।

    एएनआई, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय लोकदल को लेकर दावा किया जा रहा है कि वह समाजवादी पार्टी (सपा) और INDI अलायंस का दामन छोड़ एनडीए का हाथ थाम सकते हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री और अपना दल एस की नेता अनुप्रिया पटेल ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अहम टिप्पणी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मैंने मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी पढ़ा है कि आरएलडी जल्द ही एनडीए परिवार में शामिल होगी। मैं अपनी पार्टी की ओर से उनका स्वागत करती हूं। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा, "हालांकि मुझे बीजेपी और आरएलडी के बीच सीट बंटवारे के समझौते के बारे में जानकारी नहीं है। मैं यूपी या कहीं और से किसी भी पार्टी का एनडीए में शामिल होने का स्वागत करती हूं, ताकि एनडीए मजबूत हो सके।"

    यह भी पढ़ें: 'जयंत चौधरी को अच्‍छी तरह जानता हूं, वो...', RLD-BJP गठबंधन की चर्चाओं पर क्‍या बोले शिवपाल यादव?

    आईएनडीआइए को लग सकता है झटका, सपा भी बेचैन

    वहीं, बीजेपी के आरएलडी से नजदीकी बढ़ाने और उत्तर प्रदेश में पांच सीटों की पेशकश की चर्चा तेज है। अगर आरएलडी बीजेपी के साथ आती है तो विपक्षी गठबंधन आईएनडीआइए को प्रदेश में झटका लगना तय है। आरएलडी की बीजेपी के साथ गठबंधन की चर्चाओं से समाजवादी पार्टी खेमे में भी बेचैनी है। आरएलडी का सपा से सात सीटों का गठबंधन 19 जनवरी को हो चुका है।

    पश्चिमी यूपी में आरएलडी का साथ क्‍यों जरूरी?

    पश्चिमी यूपी की 12 सीटों पर आरएलडी का खासा प्रभाव है। इसी कारण आईएनडीआइए और एनडीए दोनों को आरएलडी का साथ चाहिए। जिस गठबंधन में आरएलडी रहेगा उसका पलड़ा यहां भारी हो जाएगा। मुरादाबाद मंडल की हारी हुई सीटों पर भी आरएलडी की अच्छी पैठ है। इस मंडल की हार बीजेपी को सालती है।

    यह भी पढ़ें: UP Politics: रालोद की भाजपा के साथ गठबंधन की चर्चाओं से सपा में बेचैनी, जयंत चौधरी की नाराजगी के सवाल पर आया ये र‍िएक्‍शन