Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'Go Back to Your Country', बेंगलुरु में रैपिडो बाइक ड्राइवर की दबंगई; पहले बहस की फिर महिला को जड़ा थप्पड़

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 08:22 PM (IST)

    बेंगलुरु में एक रैपिडो बाइक चालक और महिला यात्री के बीच तेज रफ्तार को लेकर विवाद हो गया। बहस के दौरान चालक ने महिला को थप्पड़ मार दिया जिससे वह जमीन पर गिर गई। घटना का वीडियो वायरल हो गया है। पुलिस ने गैर-संज्ञेय रिपोर्ट दर्ज की है क्योंकि महिला ने शिकायत देने से इनकार कर दिया। रैपिडो ने इसे पुलिस केस बताते हुए टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

    Hero Image
    बेंगलुरु में रैपिडो बाइक ड्राइवर की दबंगई। (फोटो- स्क्रीनग्रैब)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बेंगलुरु में एक रैपिडो बाइक चालक के तेज रफ्तार से बाइक चलाने पर महिला यात्री के टोकने को लेकर विवाद हो गया। महिला यात्री से बदतमीजी करने वाले इस रेपिडो चालक ने उसे थप्पड़ मार दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह वारदात वहां एक इमारत में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो चुका है।

    पुलिस ने दी पूरी जानकारी

    पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह घटना शनिवार को हुई जब जयनगर में एक ज्वेलरी दुकान पर सेल्सगर्ल के रूप में काम करने वाली महिला अपने कार्यस्थल की ओर जा रही थी।

    बाइक टैक्सी चालक पर क्या लगे आरोप?

    आरोप है कि चालक की तेज गति और सिग्नल तोड़ने के कारण महिला ने बीच रास्ते में उतरकर उसे टोका। इस पर बाइक सवार ने उस महिला से बहस की। फिर महिला ने किराया देने से इनकार कर दिया और हेलमेट लौटाने से भी मना कर दिया। जब संपर्क किया गया तो रैपिडो ने इसे पुलिस केस बताते हुए इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

    इस घटना के एक वीडियो में बाइक चालक को महिला को थप्पड़ मारते हुए दिखाया गया है। हमले का प्रभाव इतना था कि महिला जमीन पर गिर गई। जयनगर पुलिस स्टेशन के अनुसार महिला को समझाने के बावजूद उसने शिकायत देने से इनकार कर दिया। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में गैर-संज्ञेय रिपोर्ट दर्ज की है। उसे शिकायत देने के लिए एक नोटिस भी भेजा गया है।

    बहस का वीडियो आया सामने

    बता दें कि महिला और बाइक टैक्सी चालक के बीच के बहस का वीडियो सामने आया है। पहले बहस करते हुए और आस-पास खड़े लोगों को बीच-बचाव करने के लिए मनाने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, इसका कुछ खास फायदा नहीं दिखा।

    बाइक टैक्सी चालक ने दावा किया है कि महिला ने उसे सड़क के बीच में बाइक रोकने के लिए कहा था। इसके जवाब में बाइक चालक ने कहा कि मैंने उसे समझाया कि अगर हम वहां रुकेंगे तो कोई हमें पीछे से टक्कर मार देगा। हालांकि, पुलिस के पूछताछ के दौरान बाइक सवार ने स्वाकार किया कि उसने महिला से कहा था कि वह अपने देश वापस चली जाओ (Go Back to Your Country)।

    बाइक चालक ने लगाए ये आरोप

    बताया जा रहा है कि बाइक चालक ने आरोप लगाया कि महिला ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया और उनका कॉलर पकड़ लिया। बाइक चालक ने कहा कि उसने मुझे गाली दी और पूछा कि मैं शिक्षित हूं या नहीं... वह मेरे साथ बदतमीजी करती रही... मैंने उससे भुगतान के बारे में पूछा, लेकिन वह मुझे गाली देती रही। उसने मेरा कॉलर पकड़ लिया। (इनपुट पीटीआई के साथ)

    यह भी पढ़ें: Khan Sir की पत्नी ने शादी के रिसेप्शन में क्यों किया था घूंघट? खान सर ने बताई इसकी असली वजह

    यह भी पढ़ें: 'ये जो किराए के टट्टू हैं...' जी-7 सम्मेलन से पहले कनाडा में खालिस्तानी प्रदर्शन पर भड़के केंद्रीय मंत्री