Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ये जो किराए के टट्टू हैं...' जी-7 सम्मेलन से पहले कनाडा में खालिस्तानी प्रदर्शन पर भड़के केंद्रीय मंत्री

    By Agency Edited By: Sakshi Pandey
    Updated: Mon, 16 Jun 2025 04:36 PM (IST)

    PM Modi Canada Visit कनाडा में जी-7 सम्मेलन शुरू होने वाला है जिसमें पीएम मोदी भाग लेंगे। सम्मेलन से पहले खालिस्तानी समर्थकों के विरोध प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने उन्हें किराए का टट्टू कहा और उन्हें गंभीरता से न लेने की बात कही। पीएम मोदी 16-17 जून को जी-7 सम्मेलन में शामिल होंगे और इसके बाद क्रोएशिया जाएंगे। यह उनकी छठीं जी-7 समिट होगी।

    Hero Image
    केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का बड़ा बयान। फाइल फोटो

    एएनआई, नई दिल्ली। कनाडा में जी-7 सम्मेलन का आगाज होने वाला है। कनाडा के पीएम मार्क कार्नी के खास बुलावे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Canada Visit) भी इस सम्मेलन में हिस्सा लेने जा रहे हैं। हालांकि, जी-7 सम्मलेन से पहले खालिस्तानी समर्थकों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) का गुस्सा उनपर फूट पड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरदीप सिंह पुरी ने खिलास्तानी प्रदर्शनकारियों (Khalistani Protest in Canada) को 'किराए का टट्टू' करार दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए।

    यह भी पढ़ें- पीएम मोदी को मिला साइप्रस का सर्वोच्च सम्मान, राष्ट्रपति निकोस ने 'ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारिओस III' से नवाजा

    खालिस्तानी समर्थकों पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री?

    हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, "छोड़ो इनको। कल फिर कोई और वीडियो वायरल होगा। वो (खालिस्तानी समर्थक) पड़ोसी मुल्क (पाकिस्तान) में धरना देने बैठ जाएंगे क्योंकि वहीं से उन्हें फंडिंग मिलती है। मगर जब फंडिंग नहीं मिलेगी तो वो उन्हीं (पाकिस्तान) पर ही हमला बोल देंगे।"

    केंद्रीय मंत्री ने साफ शब्दों में कहा-

    यह जो किराए के टट्टू हैं, इनको गंभीरता से नहीं लेना चाहिए।

    6वीं बार जी-7 समिट में शामिल होंगे पीएम मोदी

    बता दें कि साइप्रस की यात्रा के बाद पीएम मोदी आज कनाडा के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी आज और कल यानी 16-17 जून को कनाडा में होने वाले जी-7 सम्मेलन में शिरकत करेंगे। पीएम मोदी को खुद कनाडा के पीएम मार्क कार्नी ने जी-7 समिट में आने का न्यौता दिया है। इसी के साथ बतौर पीएम वो लगातार छठीं बार जी-7 सम्मेलन में शामिल होंगे।

    पीएम मोदी ने दिया था साफ संदेश

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी विदेश यात्रा शुरू करने से पहले ही संदेश दे दिया था कि यह यात्रा भारत के अंतरराष्ट्रीय साझेदारों को धन्यवाद देने के लिए है, जिन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत का साथ दिया है।

    क्रोएशिया जाएंगे पीएम मोदी

    वहीं, कनाडा के बाद पीएम मोदी क्रोएशिया जाएंगे। क्रोएशिया की धरती पर कदम रखने वाले वो देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे। इस दौरान पीएम मोदी की मुलाकात क्रोएशिया के राष्ट्रपति ज़ोरान मिलानोविक और प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविक से होगी।

    यह भी पढ़ें- National Census 2027: जनगणना का इंतजार खत्म, गृह मंत्रालय ने अधिसूचना जारी करके बताया कब से शुरू होगी Census?