Khan Sir की पत्नी ने शादी के रिसेप्शन में क्यों किया था घूंघट? खान सर ने बताई इसकी असली वजह
Khan Sir Wife News बिहार के मशहूर टीचर और यूट्यूबर खान सर ने हाल ही में शादी रचाई थी। पटना में रिसेप्शन पार्टी हुई थी जिसमें कई नेता और यूट्यूबर शामिल हुए। रिसेप्शन में खान सर की पत्नी का घूंघट चर्चा का विषय बना। खान सर ने बताया कि यह उनकी पत्नी का फैसला था क्योंकि यह उनका बचपन का सपना था।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार के मशहूर टीचर और यूट्यूबर खान सर (Khan Sir) ने हाल ही में शादी रचाई है। पटना में धूमधाम से उन्होंने रिसेप्शन पार्टी की थी। इस पार्टी में कई नेता और यूट्यूबर पहुंचे थे। पार्टी की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई। हालांकि, रिसेप्शन में खान सर की पत्नी (Khan Sir Wife) ने अपना चेहरा घूंघट से ढक रखा था, जो एक चर्चा का मुद्दा बन गया।
सोशल मीडिया पर इस बात की खूब आलोचना हुई कि लड़कियों की आजादी और उनके अधिकारों को लेकर आवाज उठाने वाले खान सर की पत्नी ने आखिर अपना चेहार घूंघट से क्यों छिपा रखा था? खान सर ने इस सवाल का जवाब दे दिया है।
मैंने अपनी पत्नी को समझाने की कोशिश की, लेकिन...
समाचार एजेंसी ANI के साथ पॉडकास्ट पर इस विवाद को लेकर खान सर ने बताया कि रिसेप्शन में घूंघट पहनने का फैसला उनकी पत्नी का था। खान सर ने कहा, "मेरी पत्नी ने रिसेप्शन में घूंघट पहनने का फैसला किया। उसने कहा कि यह उसका बचपन का सपना था और हर लड़की घूंघट वाली दुल्हन बनने का सपना देखती है। उसने कहा कि घूंघट दुल्हन को एक अनूठी पहचान देता है।"
उन्होंने कहा, "मैंने उससे कहा कि लोग इसके लिए मुझे दोषी ठहराएंगे, लेकिन उसने जोर देकर कहा कि यह उसका बचपन का सपना है। मैंने उसे कारण समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अड़ी रही और आखिरकार मैं मान गया।"
पटना में खान सर जीएस रिसर्च सेंटर चलाते हैं। वहीं, उनके आधिकारिक यूट्यूब चैनपर पर 24 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।
यह भी पढ़ें: Khan Sir का स्टूडेंट... देख नहीं सकता, पर मां ने क्रैक करा दी UPSC परीक्षा; दिल छू लेगा सफलता का राज

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।