Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरा हाथ पकड़ा और गाड़ी में...' पीजी मालिक ने कॉलेज स्टूडेंट को बनाया अपनी हवस का शिकार और फिर...

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 05:57 PM (IST)

    उसने शिकायत में कहा 02-08-2025 की रात लगभग 12 बजकर 41 मिनट पर जब मैं अपने पीजी में बैठी थी तो अशरफ मेरे पास आया और कहा कि वह खाना और रहने की जगह देगा। उसने मुझसे उसके साथ सहयोग करने के लिए कहा। जब मैंने मना कर दिया तो उसने मेरा हाथ पकड़ लिया मुझे घसीटा और जबरदस्ती एक कार में डाल दिया।

    Hero Image
    बेंगलुरु में छात्रा के साथ बलात्कार। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक के बेंगलुरु में एक कॉलेज की छात्रा ने आरोप लगाया है कि जिस घर में पेइंग गेस्ट के तौर पर रहती थी, उसके मालिक ने बलात्कार किया है। मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज कराने के बाद आरोपी अशरफ को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रा की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा गया कि वह 10 दिन पहले अशरफ के घर में बतौर पेइंग गेस्ट रहने आई थी। सोमवार रात अशरफ जब उसके कमरे में आया तो उसने कहा कि उसके खाने और रहने की व्यवस्था तभी करेगा जब वो उसके साथ सहयोग करेगी। जब उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया तो अशरफ ने जबरन कार में बैठाया और एक कमरे में ले जाकर यौन उत्पीड़न किया।

    छात्रा ने अपनी शिकायत में क्या कहा?

    उसने शिकायत में कहा, "02-08-2025 की रात लगभग 12 बजकर 41 मिनट पर जब मैं अपने पीजी में बैठी थी तो अशरफ मेरे पास आया और कहा कि वह खाना और रहने की जगह देगा। उसने मुझसे उसके साथ सहयोग करने के लिए कहा। जब मैंने मना कर दिया तो उसने मेरा हाथ पकड़ लिया, मुझे घसीटा और जबरदस्ती एक कार में डाल दिया, मुझे एक कमरे में ले गया। वहां उसने मेरा यौन उत्पीड़न किया।"

    छात्रा ने ये भी बताया कि उसने अपनी लोकेशन एक दोस्त को भेजने की कोशिश की लेकिन वह ऐसा कर नहीं पाई। शिकायत में कहा गया, "इसके बाद लगभग 1.30 से 2.15 के बीच अशरफ मुझे फिर से पीजी में छोड़ गया।"

    एक महीने पहले भी पीजी मालिक पर लगा था रेप का आरोप

    यह घटना ऐसे समय में घटित हुई है जब एक महीने पहले ही बेंगलुरु में एक अन्य पेइंग गेस्ट आवास मालिक पर परिसर में रहने वाली एक छात्रा के साथ बलात्कार का आरोप लगाया गया था।

    रवि तेजा रेड्डी पर आरोप है कि उसने 21 साल की नर्सिंग छात्रा के साथ बलात्कार किया, जब उसने उसी घर में रहने वाली एक अन्य महिला की तीन सोने की अंगूठियां चुराने की बात स्वीकार की। छात्रा का आरोप है कि जब उसने रेड्डी से चोरी की सूचना पुलिस को न देने की विनती की, तो उसने उसके साथ बलात्कार किया।

    ये भी पढ़ें: युवती ने इंस्टाग्राम पर की दोस्ती… अब दे रही दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी, लड़के ने सीएम पोर्टल पर की शिकायत