Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवती ने इंस्टाग्राम पर की दोस्ती… अब दे रही दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी, लड़के ने सीएम पोर्टल पर की शिकायत

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 04:27 PM (IST)

    सहजनवा के एक किशोर ने उरुवा की एक युवती पर इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती कर दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। किशोर ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है जिसमें युवती पर प्रेमजाल में फंसाकर शारीरिक संबंध बनाने और बाद में ब्लैकमेल करने का आरोप है। युवती ने किशोर के परिवार से 12 लाख रुपये की मांग भी की है।

    Hero Image
    इंस्टाग्राम पर की दोस्ती, किशोर को दुष्कर्म के केस में फंसाने की दे रही धमकी

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। सहजनवा के रहने वाले एक किशोर ने मुख्यमंत्री आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की है। आरोप लगाया है कि उरुवा क्षेत्र की एक युवती इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर उससे संबंध बनाया। 

    जब वह मना करता तो दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देती है। घर वालों को बताने पर पिता युवती के घर गए तो उन्हें भी पहले धमकी दी। बाद में केस नहीं दर्ज कराने के बदले 12 लाख रुपये की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किशोर ने आईजीआरएस पोर्टल पर बताया है कि उसका जन्म नौ अप्रैल 2007 का है। दिसंबर 2023 में युवती ने पहली बार इंस्टाग्राम पर मैसेज की थी। इसके बाद वह प्रतिदिन मैसेज से बात करने लगी, जिसमें पता चला कि वह 19 वर्ष की है। 

    धीरे-धीरे बातचीत के दौरान उसने प्रेमजाल में फंसा लिया और मिलने का दबाव बनाने लगी। मोबाइल नंबर पर फोन कर आपत्तिजनक बातें करते हुए शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाती। 

    जब उसने नाबालिग होने का हवाला दिया तो बहला-फुसलाकर बातचीत करने के लिए 11 जून 2024 को गीडा क्षेत्र के एक होटल में मिलने के बुलाया। जहां दबाव बनाकर शारीरिक संबंध बनाया। 

    इसके बाद होटल का बिल भी उससे ऑनलाइन जमा कराया। उसकी हरकतों से परेशान होकर उसने आने से मना कर दिया तो दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी दी। 

    पिता को घटनाक्रम की जानकारी हुई तो वह युवती के घर पहुंचकर बात की। जिस पर युवती ने उन्हें भी धमकी दी और बचने के लिए रुपये की मांग की। 

    एसपी नार्थ जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सहजनवा थाने में अभी शिकायत नहीं पहुंची है। पहुंचने पर कार्रवाई की जाएगी।