Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेंगलुरु में मस्जिद में 16 साल की लड़की से जबरन निकाह, FIR दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

    Updated: Wed, 01 Oct 2025 10:23 PM (IST)

    बेंगलुरु में एक नाबालिग लड़की की शादी का मामला सामने आया है। पुलिस ने अनेपल्या की एक मस्जिद में 16 साल की लड़की की शादी कराए जाने की सूचना मिलने पर जांच शुरू कर दी है। एक सरकारी अधिकारी की शिकायत के बाद अशोक नगर पुलिस स्टेशन में बाल विवाह निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

    Hero Image
    बेंगलुरु में मस्जिद में 16 साल की लड़की से जबरन निकाह

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बेंगलुरु में एक बाल विवाह के संदिग्ध मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक 16 साल की लड़की की शादी कथित तौर पर अनेपल्या की एक मस्जिद में करा दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों के अनुसार, यह घटना कथित तौर पर 26 सितंबर को हुई थी। समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, बाद में 29 सितंबर को एक सरकारी अधिकारी द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके बाद अशोक नगर पुलिस स्टेशन में बाल विवाह निषेध अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया।

    शिकायत के बाद मामला दर्ज

    एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें एक तीसरे पक्ष के शिकायतकर्ता से सूचना मिली और उन्होंने मामले को बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) को भेज दिया। एजेंसी के हवाले से उन्होंने कहा कि उनके आकलन के आधार पर, हमने अब मामला दर्ज कर लिया है और कानून के अनुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

    प्रारंभिक शिकायत के अनुसार, लड़की को उसके माता-पिता ने कथित तौर पर शादी के लिए मजबूर किया था। मामले की संवेदनशील प्रकृति और उसकी नाबालिग स्थिति के कारण अधिकारियों ने अभी तक लड़की की पहचान की पुष्टि नहीं की है।

    (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- UP News: हिंदू युवती को जबरन निकाह के लिए ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी