Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bengaluru: सड़क पर ट्रैफिक, बस ड्राइवर ने अचानक खोया कंट्रोल; वीडियो में देखे आगे का मंजर

    Updated: Tue, 13 Aug 2024 04:50 PM (IST)

    Bengaluru Bus Accident बेंगलुरु में एक बस चालक के अपने वाहन से नियंत्रण खो जाने से बड़ा हादसा हो गया। घटना का वीडियो बस के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में ...और पढ़ें

    Hero Image
    बस ड्राइवर ने अचानक खोया कंट्रोल (Image: X/@NidhiAvinash2)

    डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। बेंगलुरु में एक सड़क हादसे का वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, सोमवार को एक बस चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और कई बाइकों और कारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में कम से कम दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद

    घटना का वीडियो बस के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह हादसा बेंगलुरू में हेब्बल फ्लाईओवर के पास हुई है। वीडियो में एक व्यक्ति वोल्वो बस चलाते हुए नजर आ रहा है, जिसका एक हाथ स्टीयरिंग व्हील पर है। आगे ट्रैफिक होता है और थोड़ी देर में ही वह अपना नियंत्रण खो देता है और बस आगे की ओर भागने लग जाती है। कुछ सेकंड बाद ही, वह कम से कम चार कारों और पांच दोपहिया वाहनों से टकरा जाता है। चालक इस दौरान ब्रेक लगाने की भी कोशिश करता है। 

    10 सेंकड बाद रुकी बस

    आखिरकार बस करीब 10 सेकंड बाद रुकी। वीडियो में बस कंडक्टर को ड्राइवर की सीट पर भागते हुए और इशारे से पूछते हुए भी देखा जा सकता है कि वह ब्रेक क्यों नहीं लगा रहा है। इस हादसे में बस का विंडशील्ड भी टूट गया था। अधिकारियों ने कहा कि घटना की आगे की जांच चल रही है।

    यह भी पढ़ें: Karnataka: बेंगलुरु-पुणे हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, दो खड़ी कारों में जा घुसी तेज रफ्तार ट्रक; 4 की मौत

    यह भी पढ़ें: 'तू ले जा अस्पताल, अरे तू ले जा', सड़क पर घायल पड़ा था शख्स, बहस करते रहे पुलिसकर्मी