Bengaluru: सड़क पर ट्रैफिक, बस ड्राइवर ने अचानक खोया कंट्रोल; वीडियो में देखे आगे का मंजर
Bengaluru Bus Accident बेंगलुरु में एक बस चालक के अपने वाहन से नियंत्रण खो जाने से बड़ा हादसा हो गया। घटना का वीडियो बस के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में ...और पढ़ें

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। बेंगलुरु में एक सड़क हादसे का वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, सोमवार को एक बस चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और कई बाइकों और कारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में कम से कम दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद
घटना का वीडियो बस के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह हादसा बेंगलुरू में हेब्बल फ्लाईओवर के पास हुई है। वीडियो में एक व्यक्ति वोल्वो बस चलाते हुए नजर आ रहा है, जिसका एक हाथ स्टीयरिंग व्हील पर है। आगे ट्रैफिक होता है और थोड़ी देर में ही वह अपना नियंत्रण खो देता है और बस आगे की ओर भागने लग जाती है। कुछ सेकंड बाद ही, वह कम से कम चार कारों और पांच दोपहिया वाहनों से टकरा जाता है। चालक इस दौरान ब्रेक लगाने की भी कोशिश करता है।
Bus driver lost control of the vehicle and rammed several bikes and cars in Bengaluru on Monday. 2 injured. pic.twitter.com/NSWCncDqIZ
— Nidhi Avinash (@NidhiAvinash2) August 13, 2024
10 सेंकड बाद रुकी बस
आखिरकार बस करीब 10 सेकंड बाद रुकी। वीडियो में बस कंडक्टर को ड्राइवर की सीट पर भागते हुए और इशारे से पूछते हुए भी देखा जा सकता है कि वह ब्रेक क्यों नहीं लगा रहा है। इस हादसे में बस का विंडशील्ड भी टूट गया था। अधिकारियों ने कहा कि घटना की आगे की जांच चल रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।