Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karnataka: बेंगलुरु-पुणे हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, दो खड़ी कारों में जा घुसी तेज रफ्तार ट्रक; 4 की मौत

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sat, 06 Jan 2024 11:57 AM (IST)

    कर्नाटक में शनिवार सुबह नेशनल हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में लगभग 4 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक हादसा बेंगलुरु-पुणे हाईवे पर बेलिगट्टी क्रॉस पर हुआ। मृतकों में से तीन हासन के हैंजबकि एक बेंगलुरु का है। पुलिस ने कहा कि बुरी तरह क्षतिग्रस्त कारों से घायल लोगों को बाहर निकालने में उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image
    बेंगलुरु-पुणे हाईवे पर भीषण सड़क हादसा (Image: Representative)

    पीटीआई, हुबली। कर्नाटक में शनिवार सुबह नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ी दो कारों में एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे चार लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक, हादसा बेंगलुरु-पुणे हाईवे पर बेलिगट्टी क्रॉस पर हुआ। मृतकों में से तीन हासन के हैं, जबकि एक बेंगलुरु का है। पुलिस ने कहा कि बुरी तरह क्षतिग्रस्त कारों से घायल लोगों को बाहर निकालने में उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    दो खड़ी कार में घुस गई ट्रक

    मृतकों की पहचान 26 वर्षीय मणिकंठा, 23 वर्षीय पावना, 31 वर्षीय चंदना और बेंगलुरु के 34 वर्षीय प्रभु के रूप में की गई है। वहीं, गंभीर रूप से घायल अन्य चार लोगों को हुबली शहर के KIMS अस्पताल ले जाया गया। बता दें कि एक कार हसन से गोवा जा रही थी, जबकि दूसरी बेंगलुरु से शिरडी की ओर जा रही थी।

    ट्रक ड्राइवर को किया गया गिरफ्तार

    धारवाड़ के एसपी गोपाल बयाकोड घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। राज्य के श्रम और जिला प्रभारी मंत्री धारवाड़ संतोष लाड ने केआईएमएस अस्पताल में घायलों से मुलाकात की। कारों की टक्कर के बाद ट्रक ने सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचल दिया। ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि हादसा कैसे हुआ था। मंत्री लाड ने कहा कि पुलिस इस बात की पुष्टि कर रही है कि क्या यह घटना कोहरे के कारण हुई।'

    यह भी पढ़ें: One Nation One Election: एक राष्ट्र, एक चुनाव पर गठित समिति ने आम लोगों से मांगा सुझाव, 15 जनवरी तक आप भी दे सकते हैं अपनी राय

    यह भी पढ़ें: Ram Mandir: क्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे मल्लिकार्जुन खरगे? निमंत्रण को लेकर दिया यह जवाब