Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Mandir: क्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे मल्लिकार्जुन खरगे? निमंत्रण को लेकर दिया यह जवाब

    क्या कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे? इस सवाल से मल्लिकार्जुन खरगे ने पर्दा उठा दिया। उन्होंने कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में वह शामिल होंगे या नहीं? इस पर वह बहुत जल्द निर्णय लेंगे। मल्लिकार्जुन खरगे के अलावा सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता मिला है।

    By Agency Edited By: Anurag GuptaUpdated: Sat, 06 Jan 2024 03:34 PM (IST)
    Hero Image
    कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (फोटो: एएनआई)

    पीटीआई, नई दिल्ली। क्या कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे? ऐसा इसलिए पूछा जा रहा है, क्योंकि मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी को समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में वह शामिल होंगे या नहीं? इस पर वह बहुत जल्द निर्णय लेंगे। मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी के अलावा लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता मिला है। कांग्रेस ने पहले कहा था कि फैसले के बारे में सही समय पर जानकारी दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें: सज गई अयोध्या नगरी, हरियाणा के भक्त भी तैयार... दो हजार श्रद्धालु करेंगे रामललाल के दर्शन; जानें मेगा प्लान

    क्या कुछ बोले खरगे?

    एआईसीसी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा,

    मुझे निमंत्रण मिला है। प्रधानमंत्री मोदी के पूर्व प्रधान सचिव ट्रस्ट (मंदिर ट्रस्ट) के सचिव के साथ आए थे और उन्होंने मुझे आमंत्रित किया। मैं इस पर जल्द ही फैसला करूंगा।

    राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण पर कांग्रेस शासित राज्य के एक मुख्यमंत्री के बयान के बारे में पूछे जाने पर मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि यह व्यक्तिगत आस्था के बारे में है... अगर कोई निमंत्रण है तो आप जा सकते हैं, कोई भी जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: प्राण प्रतिष्ठा के लिए 22 जनवरी को ही क्यों चुना गया? जानिए इसका खास कारण

    राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह

    सनद रहे कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को आयोजित किया जाएगा और इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा 6,000 से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।