Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वक्फ के नाम पर बंगाल की सीएम भड़का रहीं हिंसा', केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने ममता पर साधा निशाना

    Updated: Tue, 15 Apr 2025 09:02 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल के कई जिलों में वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन देखने को मिला और हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने बंगाल की सीएम पर राज्य में हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ममता कैसे कह सकती हैंवक्फ कानून लागू नहीं करेंगी। वक्फ संशोधन कानून मुसलमानों को निशाना बनाने के लिए नहीं है।

    Hero Image
    वक्फ कानून पर केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने रखी अपनी बात। (फाइल फोटो पीटीआई)

    पीटीआई, कोच्चि। संसदीय और अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने वक्फ अधिनियम संशोधन का मकसद मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाना नहीं है, बल्कि पिछली गलतियों को सुधारना है।

    हालांकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अपने राज्य में वक्फ कानून लागू करने की बात पर रिजिजू ने उनका विरोध करते हुए कहा कि वह बंगाल में हिंसा को भड़काने का काम कर रही हैं।

    ममता बनर्जी पर केंद्रीय मंत्री ने साधा निशाना

    केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के वक्फ संशोधन के खिलाफ राज्य में हिंसा भड़काने की बात पर कहा कि ममता यह कैसे घोषित कर सकती हैं कि संसद में पारित संशोधन वक्फ अधिनियम को वह बंगाल में लागू नहीं करेंगी। वह एक संवैधानिक पद पर बैठी हैं, भला वह कैसे इसे लागू करने से इनकार कर सकती हैं जबकि कानून को एक संवैधानिक संस्था ने बनाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्लेखनीय है कि हाल ही में ममता बनर्जी ने कहा था कि इस कानून को बंगाल में लागू नहीं किया जाएगा। इस पर रिजिजू ने ममता पर दोषारोपण करते हुए कहा कि वक्फ के नाम पर राज्य में जारी हिंसा के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ही जिम्मेदार हैं। यह साफ तौर पर दिख रहा है कि ममता बनर्जी खुद ही लोगों को प्रदर्शन करने के लिए उकसा कर हिंसा को बढ़ावा दे रही हैं।

    पहले की गलतियों को सुधारने की कोशिश कर रही सरकार

    • केंद्रीय राज्य मंत्री जार्ज कुरियन और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर के साथ केरल दौरे पर आए रिजिजू ने इस संशोधन कानून से अब किसी की भी संपत्ति को मनमाने तरीके से वक्फ की संपत्ति घोषित नहीं किया जा सकेगा।
    • उन्होंने मुसलमानों का आश्वासन दिया है कि वक्फ (संशोधन) बिल के पारित होने के बाद मुनमबन जैसी घटनाएं फिर नहीं होंगी। वक्फ को लेकर सरकार की स्थिति स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा नजरिया बनाने की कोशिश हो रही है कि केंद्र सरकार मुसलमानों के खिलाफ है, लेकिन ऐसा नहीं है।
    • भाजपा सरकार पिछली गलतियों को सुधारने की कोशिश कर रही है और लोगों को न्याय देने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में केरल सरकार की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि अधिकांशत: ईसाई आबादी वाले एनार्कुलम जिले में वक्फ बोर्ड के प्रताडि़त उन किसानों से मिलने आए हैं जिन्होंने वक्फ संशोधन बिल का पुरजोर समर्थन किया है।
    • उन्होंने आरोप लगाया कि वक्फ बोर्ड गैरकानूनी तरीके से केरल के मुनमबन गांव जैसे दूसरों की जमीनों और संपत्तियों पर अपने दावे ठोक रहा है। इन पंजीकृत जमीनों का ब्योरा होने और भूमिकर भुगतान की रसीदों के बावजूद जमीनों पर दावा ठोका जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: मालदा, मुर्शिदाबाद के बाद अब सिलीगुड़ी में फैली हिंसा की आग; आखिर क्यों आमने-सामने आ गए दो गुट?

    यह भी पढ़ें: Murshidabad Violence: 'सब जला दिया, कुछ नहीं बचा और पुलिस भी...', हिंसा का खौफनाक मंजर को याद कर पीड़िता ने सुनाई आपबीती