Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालदा, मुर्शिदाबाद के बाद अब सिलीगुड़ी में फैली हिंसा की आग; आखिर क्यों आमने-सामने आ गए दो गुट?

    Updated: Mon, 14 Apr 2025 05:48 PM (IST)

    दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी शहर में अचानक हिंसा भड़क गई। सिलीगुड़ी नगर निगम के अधीन वार्ड नंबर 4 के ज्योति नगर इलाके में दो पक्षों के बीच भिड़ंत हो गई। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई। इसमें कुछ लोगों को चोटें भी आई है। कई घरों में कांच की खिड़कियां टूट गई है।

    Hero Image
    दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी शहर में हिंसा भड़क गई है। (फोटो सोर्स: फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी। बंगाल में मालदा और मुर्शिदाबाद के बाद अब दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी शहर में हिंसा भड़क गई है। चरक पूजा कर रहे लोगों पर हमले की घटना के बाद सिलीगुड़ी नगर निगम के अधीन वार्ड नंबर 4 के ज्योति नगर इलाके में दो पक्षों के बीच भिड़ंत हो गई, जिससे पूरे इलाके का माहौल गरमा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की जानकारी मिलते ही सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर भारी संख्या मे पुलिस बल के साथ पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में दो कंपनी रैफ के साथ भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है । पूरे इलाके में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है ।

    स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई। इसमें कुछ लोगों को चोटें भी आई है। कई घरों में कांच की खिड़कियां टूट गई है।

    लाठी डंडों के साथ आमने-सामने थे दोनों पक्षों के लोग

    स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सिलीगुड़ी पुलिस के डीसीपी (वेस्ट) बीसी ठाकुर, डीसीपी (मुख्यालय) तन्मय सरकार को लेकर पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर इलाके में पहुंचे। यहां दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडों के साथ आमने-सामने थे। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए दोनों पक्षों को खदेड़ा। इसके बाद दो कंपनी रैफ के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई।

    पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर ने कहा कि एक अफवाह की वजह से दो गुटों मे विवाद हुआ। पत्थरबाजी भी हुई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मोर्चा संभाला। अब स्थिति नियंत्रण में है। चरक पूजा को लेकर इलाके मे सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए हैं। लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने कि अपील की गई है।

    उल्लेखनीय है कि इससे पहले बंगाल में मालदा के मोथाबाडी एवं मुर्शिदाबाद शहर में हिंसा की घटनाएं हो चुकी है। मुर्शिदाबाद में तो अभी भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

    यह भी पढ़ें: 'मस्जिदों के सामने से जुलूस निकालने की क्यों दी जाती इजाजत', मुर्शिदाबाद हिंसा पर दिग्विजय सिंह का अलग ही तर्क