Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    13 सितंबर से शुरु होगा 'आयुष्मान भव अभियान', 17 हजार चिकित्सा केंद्रों पर की जाएगी मुफ्त जांच

    By Jagran NewsEdited By: Ashisha Singh Rajput
    Updated: Mon, 11 Sep 2023 08:55 PM (IST)

    स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के अंत्योदय के मिशन के तहत सभी लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना काफी अहम है। मनसुख मांडविया के अनुसार आयुष्मान भव अभियान 13 सितंबर से शुरु होगा और दो अक्टूबर तक चलेगा। इसके तहत एक लाख 17 हजार हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स और अन्य चिकित्सा केंद्रों पर मुफ्त जांच की जाएगी।

    Hero Image
    इस दौरान कोई भी लााभार्थी खुद या किसी अन्य के सहयोग से अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है।

    नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 17 सितंबर को जन्मदिन के अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय पूरे देश में आयुष्मान भव अभियान चलाने जा रहा है। अभियान के तहत सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और अस्पतालों में मुफ्त जांच और इलाज के साथ ही गावों में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर 60 हजार गरीबों को पांच लाख रुपये सालाना मुफ्त इलाज की सुविधा वाले आयुष्मान कार्ड भी दिये जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना काफी अहम: मांडविया

    स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के अंत्योदय के मिशन के तहत सभी लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना काफी अहम है। मनसुख मांडविया के अनुसार आयुष्मान भव अभियान 13 सितंबर से शुरु होगा और दो अक्टूबर तक चलेगा। इसके तहत एक लाख 17 हजार हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स और अन्य चिकित्सा केंद्रों पर मुफ्त जांच की जाएगी।

    गांव और वार्ड स्तर पर आयुष्मान सभा का आयोजन

    मांडविया ने कहा कि सरकार की कोशिश देश के सभी गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने की होगी। जांच में किसी बीमारी के सामने आने पर अस्पताल में उनका इलाज भी सुनिश्चित किया जाएगा। इसके अलावा पूरे देश में गांव और वार्ड स्तर पर आयुष्मान सभा का आयोजन किया जाएगा, जहां लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के साथ ही सरकारी सेवाओं के भी जानकारी दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें- राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, दिग्गज जाट नेता ज्योति मिर्धा BJP में शामिल

    नए आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा

    अभियान के अंत में दो अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर आयुष्मान ग्राम पंचायत और आयुष्मान वार्ड की घोषणा की जाएगी। आयुष्मान ग्राम पंचायत और आयुष्मान वार्ड का चयन स्वास्थ्य संकेतकों के आधार पर किया जाएगा, जिनमें क्षय रोग और कुष्ट रोग से मुक्ति जैसे संकेतक शामिल हैं। मनसुख मांडविया ने कहा कि अभियान के दौरान 60 हजार गरीबों को आष्युमान कार्ड वितरित किये जाने के साथ ही गांव व वार्ड स्तर पर नए आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

    टोलफ्री हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया

    इस दौरान कोई भी लााभार्थी खुद या किसी अन्य के सहयोग से अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है। यही नहीं, इस दौरान अंगदान के लिए भी लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा और इसके लिए 180011477 का टोलफ्री हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी ब्लड बैंक को ब्लड डोनेशन कैंप और अस्पतालों को स्वच्छता अभियान चलाने को भी कहा गया है।

    यह भी पढ़ें- MP Election 2023: चुनावी साल में अधूरी सौगातों से छात्र परेशान, कॉलेजों में 70 फीसदी सीटें खाली; जानें मामला