Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Axiom 4 Mission: एक्सिओम-4 मिशन की देरी पर आया ISRO का रिएक्शन, अंतरिक्ष के लिए कब उड़ान भरेंगे शुभांशु शुक्ला?

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 05:30 PM (IST)

    एक्सिओम-4 मिशन में देरी पर इसरो ने कहा कि सुरक्षा और मिशन की सफलता उनकी प्राथमिकता है। इस मामले में नासा एक्सिओम स्पेस और स्पेसएक्स के साथ मिलकर काम किया जा रहा है। भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को इस मिशन के तहत अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन जाना है जिसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।

    Hero Image
    एक्सिओम-4 मिशन की देरी पर आया ISRO का रिएक्शन। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। एक्सिओम-4 मिशन में देरी के बीच भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो ने शुक्रवार को कहा कि सुरक्षा और मिशन की संपूर्णता उसके लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है। वह इस संबंध में नासा, एक्सिओम स्पेस और स्पेसएक्स के साथ मिलकर काम कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्लेखनीय है कि भारत के शुभांशु शुक्ला को तीन अन्य अंतरिक्षयात्रियों के साथ एक्सिओम-4 मिशन के तहत इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) जाना है। फिलहाल इस मिशन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है, क्योंकि अंतरिक्ष एजेंसियां मिशन लॉन्च करने से पहले विभिन्न मुद्दों का समाधान कर रही हैं।

    सुरक्षा हमारी पहली प्राथिमिकता: ISRO

    भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष वी नारायणन ने एक्स पर कहा, 'सुरक्षा और मिशन की संपूर्णता हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताएं हैं।' उन्होंने बताया कि इस संबंध में इसरो एक्सिओम स्पेस, नासा और स्पेसएक्स के साथ मिलकर काम कर रही है। एक्सिओम-4 प्राइवेट मिशन के तहत अंतरिक्ष में भारत की वापसी में और देरी हो गई है।

    मिशन को कर दिया गया है स्थगित

    अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने गुरुवार को घोषणा की कि वह आईएसएस के रूसी मॉड्यूल में एक लीकेज की जांच कर रही है। नासा ने एक बयान मे कहा, 'नासा और एक्सिओम स्पेस आईएसएस के लिए एक्सिओम-4 मिशन के प्रक्षेपण को स्थगित कर रहे हैं।'

    एक्सिओम मिशन को पहले भी कई बार टालना पड़ा था। अंतरिक्षयात्रियों को मूल रूप से 29 मई को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से आइएसएस के सफर पर रवाना होना था, लेकिन इसे आठ जून तक टाला गया। इसके बाद 10 और 11 जून को भी मिशन टाला गया था। 11 जून को फाल्कन-9 राकेट में रिसाव का पता लगने पर मिशन स्थगित किया गया था।

    यह भी पढ़ें: शुभांशु शुक्ला के साथ अंतरिक्ष में जाने वाले थे जलीय भालू, लिक्विड ऑक्सीजन लीक के चलते Axiom-4 मिशन टला

    यह भी पढ़ें: रॉकेट में खराबी के कारण टला Axiom-4 मिशन, शुभांशु शुक्ला को अंतरिक्ष जाने के लिए करना होगा इंतजार