Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैसा कमाने के लिए Social Media पर सक्रिय महिला कमांडो निलंबित, DGP ने विभागीय कार्यवाही के दिए निर्देश

    By Agency Edited By: Abhinav Atrey
    Updated: Thu, 30 May 2024 11:45 PM (IST)

    असम पुलिस की एक महिला कमांडो को पैसा कमाने के लिए इंटरनेट मीडिया का उपयोग करने के आरोप में निलंबित कर दिया। डीजीपी जीपी सिंह ने कहा कि उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू की गई है। एक्स पर एक पोस्ट में डीजीपी ने कहा कि इंटरनेट मीडिया पोस्ट की नियमित निगरानी के दौरान यह देखा गया कि महिला कर्मी व्यावसायिक उपयोग के लिए इंटरनेट मीडिया का उपयोग कर रही थी।

    Hero Image
    पैसा कमाने के लिए इंटरनेट मीडिया पर सक्रिय महिला कमांडो निलंबित। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    पीटीआई, गुवाहाटी। असम पुलिस (Assam Police) की एक महिला कमांडो (Women Commando) को पैसा कमाने के लिए इंटरनेट मीडिया (Social Media) का उपयोग करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया। डीजीपी जीपी सिंह ने कहा कि उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्स पर एक पोस्ट में डीजीपी ने कहा कि इंटरनेट मीडिया पोस्ट की नियमित निगरानी के दौरान यह देखा गया कि महिला कर्मी व्यावसायिक उपयोग के लिए इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रही थी।

    सरकारी कर्मचारियों की व्यावसायिक गतिविधि नियमों का उल्लंघन

    उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारियों की कोई भी व्यावसायिक गतिविधि नियमों का उल्लंघन है। सिंह ने कहा कि पुलिस कर्मियों को नियमित रूप से सलाह दी जाती है कि वे ऐसे उद्देश्यों के लिए इंटरनेट मीडिया का उपयोग न करें, जो सरकारी नियमों और नीतियों के खिलाफ हों।

    पुलिस कर्मियों को गतिविधियों से दूर रहने की चेतावनी

    साथ ही डीजीपी ने सभी पुलिस कर्मियों को इस तरह की गतिविधियों से दूर रहने की चेतावनी दी है। महिला पुलिसकर्मी राज्य की विशिष्ट महिला कमांडो बल वीरांगना की सदस्य है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर एक लॉटरी एप के लिए मॉडलिंग की थी।

    ये भी पढ़ें: थर्मामीटर की त्रुटि से बाहर निकला दिल्ली का अधिकतम तापमान, मौसम विभाग ने समझाया 52.9 डिग्री तापमान का गणित