पैसा कमाने के लिए Social Media पर सक्रिय महिला कमांडो निलंबित, DGP ने विभागीय कार्यवाही के दिए निर्देश
असम पुलिस की एक महिला कमांडो को पैसा कमाने के लिए इंटरनेट मीडिया का उपयोग करने के आरोप में निलंबित कर दिया। डीजीपी जीपी सिंह ने कहा कि उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू की गई है। एक्स पर एक पोस्ट में डीजीपी ने कहा कि इंटरनेट मीडिया पोस्ट की नियमित निगरानी के दौरान यह देखा गया कि महिला कर्मी व्यावसायिक उपयोग के लिए इंटरनेट मीडिया का उपयोग कर रही थी।

पीटीआई, गुवाहाटी। असम पुलिस (Assam Police) की एक महिला कमांडो (Women Commando) को पैसा कमाने के लिए इंटरनेट मीडिया (Social Media) का उपयोग करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया। डीजीपी जीपी सिंह ने कहा कि उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू की गई है।
एक्स पर एक पोस्ट में डीजीपी ने कहा कि इंटरनेट मीडिया पोस्ट की नियमित निगरानी के दौरान यह देखा गया कि महिला कर्मी व्यावसायिक उपयोग के लिए इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रही थी।
सरकारी कर्मचारियों की व्यावसायिक गतिविधि नियमों का उल्लंघन
उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारियों की कोई भी व्यावसायिक गतिविधि नियमों का उल्लंघन है। सिंह ने कहा कि पुलिस कर्मियों को नियमित रूप से सलाह दी जाती है कि वे ऐसे उद्देश्यों के लिए इंटरनेट मीडिया का उपयोग न करें, जो सरकारी नियमों और नीतियों के खिलाफ हों।
पुलिस कर्मियों को गतिविधियों से दूर रहने की चेतावनी
साथ ही डीजीपी ने सभी पुलिस कर्मियों को इस तरह की गतिविधियों से दूर रहने की चेतावनी दी है। महिला पुलिसकर्मी राज्य की विशिष्ट महिला कमांडो बल वीरांगना की सदस्य है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर एक लॉटरी एप के लिए मॉडलिंग की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।