Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान में ड्रोन से कराई गई बारिश, 40 मिनट में 0.8 मिलीमीटर हुई बरसात; जगी उम्मीद

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 04:00 AM (IST)

    राजस्थान में ड्रोन और एआई की मदद से कृत्रिम वर्षा करने का प्रयास सफल रहा। जयपुर के रामगढ़ बांध इलाके में क्लाउड सीडिंग ऑपरेशन किया गया जिसमें हाइड्रोट्रेस और मेक इन इंडिया ड्रोन का उपयोग किया गया। निजी कंपनी जेनएक्स एआई द्वारा यह पायलट प्रोजेक्ट कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की पहल पर किया जा रहा है।

    Hero Image
    रामगढ़ बांध इलाके में कृत्रिम वर्षा कराने की कोशिश लगातार की जा रही थी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान में ड्रोन और एआई की मदद से कृत्रिम वर्षा करने का प्रयास आखिरकार सफल हुआ। जयपुर के रामगढ़ बांध इलाके में कृत्रिम वर्षा कराने की कोशिश लगातार की जा रही थी।

    सबसे पहले 12 अगस्त, फिर 18 अगस्त को कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। सोमवार को रामगढ़ बांध पर फिर क्लाउड सीडिंग ऑपरेशन किया गया। इसके तहत हाइड्रोट्रेस (एआई संचालित प्लेटफॉर्म) व मेक इन इंडिया ड्रोन का उपयोग किया गया और क्लाउड सीडिंग कराई गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निजी कंपनी कर रही प्रयोग

    ऑपरेशन सुबह 6.30 से 11.30 बजे तक चला, जिससे 40 मिनट में 0.8 मिलीमीटर वर्षा हुई। बता दें कि प्रदेश के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की पहल पर निजी कंपनी जेनएक्स एआई पायलट प्रोजेक्ट के तहत यह प्रयोग कर रही है।

    क्लाउड सीडिंग में सिल्वर आयोडाइड, सोडियम क्लोराइड या ड्राई आइस जैसे रसायन ड्रोन, हेलिकॉप्टर या प्लेन से बादलों में छोड़े जाते हैं। ये रसायन पानी की सूक्ष्म बूंदों को आकर्षित कर उन्हें भारी बनाते हैं, जिससे वर्षा होती है। हालांकि, इसके लिए बादलों में पर्याप्त नमी का होना जरूरी है।

    यह भी पढ़ें- 76.5 एमएम से ही चंडीगढ़ में हाल बेहाल, अभी भारी वर्षा का अलर्ट

    comedy show banner