Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोस्टर ब्वाय बुरहान वानी का ठिकाना नष्ट, हथियार बरामद

    By anand rajEdited By:
    Updated: Tue, 14 Jun 2016 01:39 AM (IST)

    सुरक्षा बलों ने पोस्टर ब्वाय बने बुरहान वानी के एक ठिकाने को नष्ट कर हथियारों का जखीरा बरामद करने का दावा किया है।

    श्रीनगर। सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर में अपने आतंकरोधी अभियान को जारी रखते हुए सोमवार को हिज्ब के पोस्टर ब्वाय बने बुरहान वानी के एक ठिकाने को नष्ट कर हथियारों का जखीरा बरामद करने का दावा किया है।

    ये भी पढ़ेंः पोस्टर ब्वॉय बुरहान का दूसरा वीडियो वायरल

    फिलहाल, बुरहान की तलाश जारी है। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि हिजबुल मुजाहिदीन के डिवीजनल कमांडर बुरहान वानी व उसके साथियों का एक ठिकाना त्राल के गुलशनपोरा गांव के ऊपर स्थित घने जंगल में था। इसका पता चलते ही पुलिस ने 42 आरआर और 180वाहिनी सीआरपीएफ के जवानों ने मिलकर तलाशी अभियान चलाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ेंः वायरल हुआ हिजबुल का वीडियो, अमरनाथ यात्रियों पर नहीं करेंगे हमला

    यह ठिकाना घने जंगल मे बना हुआ था। आतंकियों को भनक लग गई और वह वहां से निकल भागे। उनके हथियारों का एक जखीरा वहीं रह गया। उन्होंने इसे पेड़ों के नीचे एक गुफानुमा ठिकाने में छिपाया था। जवानों ने इसे अपने कब्जे में ले लिया। जखीरे में दो आईईडी, पिस्तौल के 22 कारतूस, पिकागन के 46 कारतूस, एसाल्ट राइफल के 396 कारतूस, एक एम्यूनिशन पाऊच और एक क्षतिग्रस्त केनवुड रेडियो सेट मिला है।

    संबधित अधिकारियों ने बताया कि बुरहान और उसके साथी इसी इलाके में कहीं छिपे हुए हैं। उनके सभी संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। जल्द ही उन्हें जिंदा अथवा मुर्दा पकड़ लिया जाएगा।

    ये भी पढ़ेंः देश की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें