Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोस्टर ब्वॉय बुरहान का दूसरा वीडियो वायरल

    By Manoj YadavEdited By:
    Updated: Sun, 20 Sep 2015 07:50 PM (IST)

    कश्मीर में सुरक्षाबलों के लिए सिरदर्द बन चुके हिज्ब के पोस्टर ब्वॉय बुरहान मुजफ्फर वानी का एक और वीडियो रविवार को सामने आया है। वीडियो में वह बता रहा ...और पढ़ें

    Hero Image

    श्रीनगर। कश्मीर में सुरक्षाबलों के लिए सिरदर्द बन चुके हिज्ब के पोस्टर ब्वॉय बुरहान मुजफ्फर वानी का एक और वीडियो रविवार को सामने आया है। वीडियो में वह बता रहा है कि पिस्तौल का रखरखाव करने के अलावा उससे निशाना कैसे साधा जाए? पुलिस ने इस वीडियो की छानबीन शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले एक माह के दौरान बुरहान वानी का यह दूसरा वीडियो है। दक्षिण कश्मीर के त्राल के जंगलों में ठिकाना बनाकर बैठे बुरहान ने गत 23 अगस्त को वीडियो जारी कर युवकों से जिहाद में शामिल होने और कश्मीर में भी खलीफा राज कायम करने का आग्रह किया था।

    व्हाट्सएप और इंटरनेट की विभिन्न सोशल साइटों के जरिए भेजे गए इस ताजा वीडियो में बुरहान वानी ने फिरन (कश्मीरी पहनावा) पहना हुआ है। यह वीडियो किसी के घर में बने उसके ठिकाने में तैयार किया गया है। इसमें वह पिस्तौल के विभिन्न हिस्सों की जानकारी देते हुए बता रहा है कि कैसे निशाना लगाया जाए?

    वीडियो में उसने कश्मीर में जिहाद का जिक्र करते हुए कई भड़काऊ बातें कही हैं। आईजीपी कश्मीर एसजेएम गिलानी ने कहा कि हमने बुरहान के बारे में कई अहम सुराग जुटाए हैं। जल्द ही वह हमारी गिरफ्त में होगा।