Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ANI के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुरिंदर कपूर का असामयिक निधन, रविवार को होगा अंतिम संस्कार

    एएनआई के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुरिंदर कपूर का शनिवार को निधन हो गया। सुरिंदर कपूर के पार्थिव शरीर को रविवार को आरके पुरम स्थित एएनआई कार्यालय लाया जाएगा जहां पर कर्मचारी अंतिम दर्शन करेंगे। उनकी उम्र 70 साल थी।

    By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Sun, 05 Feb 2023 02:53 AM (IST)
    Hero Image
    ANI के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुरिंदर कपूर का असामयिक निधन

    नई दिल्ली, एएनआई। Chief Operating Officer Passed Away: समाचार एजेंसी एएनआई के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुरिंदर कपूर का शनिवार को असामयिक निधन हो गया। एएनआई ने भारी मन से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी साझा की। सुरिंदर कपूर को 5 फरवरी को दोपहर 3 बजे अंतिम संस्कार होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    70 साल के थे सुरिंदर कपूर

    सुरिंदर कपूर ने 70 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। उनके पार्थिव शरीर को रविवार को आरके पुरम स्थित एएनआई कार्यालय लाया जाएगा, जहां पर कर्मचारी अंतिम दर्शन करेंगे। इसके बाद दोपहर 3 बजे लोधी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार होगा।

    सुरिंदर कपूर का जन्म 20 फरवरी, 1952 को हुआ था। एएनआई की प्रधान संपादक स्मिता प्रकाश ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सुरिंदर कपूर के निधन को संस्थान के लिए गहरी क्षति बताया।

    स्मिता प्रकाश ने एक ट्वीट में कहा कि वह कई पत्रकारों और कैमरामैन के गुरु थे। उन्होंने कहा कि एएनआई में हमारे लिए एक गहरी क्षति। वह हमारे मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शक थे। आज भी वो स्टूडियो और न्यूज़ रूम में थे, इतने सारे पत्रकारों और कैमरामैन के गुरु थे। सैकड़ों परिवारों ने उन्हें प्यार और मार्गदर्शन दिया। ओम शांति।

    मशहूर फिल्मकार के विश्वनाथ का 92 साल की उम्र में निधन, तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने जताया शोक

    Greater Noida Death: डॉक्टरों के मना करने के बावजूद शख्स ने पी 4 बोतल शराब, मौत होने के बाद शव से आई बदबू