Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Andhra Pradesh: चंद्रबाबू नायडू को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, इस मामले में हुई थी गिरफ्तारी

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Sun, 10 Sep 2023 09:25 PM (IST)

    Andhra Pradesh तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के नेता और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू (Andhra Pradesh Former CM Chandrababu Naidu) को गिरफ्तार किए जाने के बाद विजयवाड़ा में स्थित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अदालत में पेश किया गया जिसके बाद कोर्ट ने पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

    Hero Image
    Andhra Pradesh: चंद्रबाबू नायडू को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा (फोटो पीटीआई)

    विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश), एजेंसी। तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के नेता और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू (Andhra Pradesh Former CM Chandrababu Naidu) को गिरफ्तार किए जाने के बाद विजयवाड़ा में स्थित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अदालत में पेश किया गया, जिसके बाद कोर्ट ने पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक दिन पहले हुई थी चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी

    बता दें कि आंध्र प्रदेश पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को एक दिन पहले कथित कौशल विकास घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया था। आंध्र प्रदेश पुलिस ने कथित कौशल विकास निगम घोटाले में चंद्रबाबू नायडू को मुख्य साजिशकर्ता बताया था। आरोप है कि इस कथित घोटाले से राज्य सरकार को 300 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

    आंध्र प्रदेश के अतिरिक्त महाधिवक्ता पोन्नवोलु सुधाकर रेड्डी ने बताया कि यह 370 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का स्पष्ट मामला है। अदालत ने हमारी दलीलें स्वीकार कर लीं। नायडू को राजामहेंद्रवरम केंद्रीय जेल में रखे जाने की उम्मीद है, जो विजयवाड़ा से लगभग 200 किमी दूर है। सीआईडी ने अदालत को बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री पूछताछ के दौरान सहयोग नहीं कर रहे थे और उन्होंने अस्पष्ट जवाब देते हुए कहा कि उन्हें कुछ मुद्दे याद नहीं हैं।

    यह भी पढ़ें- कौशल विकास घोटाले में मुख्य साजिशकर्ता और आरोपी नंबर 1 थे नायडू, आंध्र CID का दावा

    भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अदालत में हुई थी पेशी

    तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू को भ्रष्टाचार के कथित मामले में गिरफ्तार में शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद रविवार सुबह उन्हें भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की एक अदालत में पेश किया गया। सुप्रीम कोर्ट के वकील सिद्धार्थ लूथरा ने कोर्ट के समक्ष उनका पक्ष रखा। हालांकि, चंद्रबाबू नायडू को कोई राहत नहीं मिली और कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

    चंद्रबाबू नायडू की न्यायिक हिरासत की मांग करते हुए रिमांड रिपोर्ट में कहा गया है कि अधिकारियों ने उन्हें नंदयाल से विजयवाड़ा ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की, लेकिन उन्होंने इससे जाने से इनकार कर दिया। TDP कार्यकर्ताओं द्वारा काफिले को कई बार रोका गया, जो अधिकारियों को डराने का संकेत है। सीआईडी ने कहा कि नायडू से नोट फाइलों के आधार पर प्रश्न पूछे गए, जो इस केस डायरी में साक्ष्य का हिस्सा हैं। लेकिन सभी सवालों पर उन्होंने सहयोग नहीं किया और अस्पष्ट उत्तर दिया कि उन्हें तथ्य याद नहीं हैं।

    आंध्र प्रदेश की सीमा पर रोकी गई बसें

    बता दें कि चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं का हंगामा देखने को मिला था। इस दौरान आंध्र प्रदेश की सीमा पर तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम की बसों को रोक दिया गया था। इस कारण तिरुपति जाने वाले यात्री और तीर्थ यात्रियों को करीब तीन घंटे तक परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, बाद में अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने सेवाओं को फिर से बहाल कराया।

    यह भी पढ़ें- Andhra Pradesh: भ्रष्टाचार के मामले में ACB कोर्ट में पेश हुए चंद्रबाबू नायडू, सरकारी अस्पताल में हुआ चेकअप

    comedy show banner