'इस बार तु्म्हें राखी नहीं बांध पाऊंगी', दूसरी औरतों के सामने पत्नी की बेइज्जती; महिला ने शादी के 6 महीने बाद उठाया खौफनाक कदम
आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में एक कॉलेज लेक्चरर श्रीविद्या ने शादी के छह महीने बाद आत्महत्या कर ली। उसने अपने भाई के लिए एक पत्र छोड़ा जिसमें उसने अपने पति रामबाबू द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का जिक्र किया है। श्रीविद्या ने लिखा कि रामबाबू नशे में घर आकर उसे मारता-पीटता था और गालियां देता था।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपनी शादी के सिर्फ छह महीने बाद ही आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले महिला ने अपने भाई के लिए एक पत्र छोड़कर गई है।
भाई को लिखे पत्र में महिला ने लिखा, "सावधान रहना मेरे भाई। इस बार शायद मैं तुम्हें राखी न बांध पाऊं।" बता दें, कॉलेज लेक्चरर श्रीविद्या की गांव के सर्वेक्षक रामबाबू से छह महीने पहले शादी हुई थी।
श्रीविद्या ने पत्र में क्या लिखा?
भाई को लिखे पत्र में श्रीविद्या ने उसके साथ हुए उत्पीड़न का भी जिक्र किया है, जो शादी के एक महीने के बाद ही शुरू हो गया था। नोट में घरेलू हिंसा के बारे में भी विस्तार से बताया गया है।
श्रीविद्या ने नोट में लिखा कि उसका पति रामबाबू नशे की हालत में घर आता था और फिर उसके साथ मारपीट करता था और गालियां भी देता था। महिला ने नोट में बताया है कि उसका पति दूसरी महिलाओं के सामने उसका मजाक बनाता था और उसे 'बेकार' कहता था।
'मारता-पीटता था पति'
श्रीविद्या ने नोट में इस बात का भी उल्लेख किया है कि उसका पति उसे मारता पीटता था और कई बार उसके सिर को बिस्तर पर पटक-पटक कर और पीठ पर मुक्के मारकर उसे शारीरिक दर्द भी देता था।
जांच है जारी
कथित तौर पर श्रीविद्या के लिए लगातार मिल रहे शारीरिक दर्द और उत्पीड़न असहनीय हो गया था, जिस वजह से उसने आत्महत्या जैसे कदम उठाने का फैसला किया। फिलाहल, स्थानीय अधिकारी श्रीविद्याकी मौत की जांच में जुटे हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।