Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल के घाटाल की दुर्दशा फिर हुई उजागर, पूर्व पार्षद की पत्नी के शव को केले के बेड़े पर ले जाना पड़ा श्मशान

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 07:12 PM (IST)

    पश्चिम मेदिनीपुर के घाटाल में जलभराव के कारण पूर्व पार्षद की पत्नी के शव को केले के बेड़े पर बांधकर श्मशान ले जाना पड़ा। लगातार बारिश से शहर की दुर्दशा उजागर हुई है जिससे लोगों में आक्रोश है। हर साल बारिश में घाटाल डूब जाता है और सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।

    जेएनएन, खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर की घाटाल नगरपालिका के 9 नंबर वार्ड के पूर्व काउंसलर कानाईलाल चौधरी की पत्नी का रविवार को निधन हो गया। लेकिन चारों ओर जलभराव के कारण कोई वाहन या एंबुलेंस नहीं पहुंच पाया, जिससे परिवार को शव को केले के बेड़े पर बांधकर डिंगी की मदद से श्मशान ले जाना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस घटना से एक महीने से अधिक समय से लगातार बारिश के कारण जलमग्न घाटाल शहर की दुर्दशा सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो गई है। वायरल हुई तस्वीर में देखा जा सकता है कि शव केले के बेड़े पर श्मशान की ओर ले जाया जा रहा है और परिवार के सदस्य रोते हुए दिखाई दे रहे हैं।

    अव्यवस्था को लेकर जनता में आक्रोश

    इससे घाटाल के लोग फिर से आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि हर साल बारिश में शहर डूब जाता है और लोगों की सामान्य जिंदगी अस्त-व्यस्त हो जाती है। बाजार से अस्पताल, स्कूल से श्मशान तक सब कुछ पानी में डूब जाता है। लेकिन जो लोग वादे करते हैं, वे चुनाव के समय के अलावा कभी वापस नहीं देखते। घाटाल में केले के बेड़े पर श्मशान ले जाया गया पूर्व काउंसलर की पत्नी का शव - यह एक तस्वीर पूरी समस्या का प्रतिबिंब है।

    टीएमसी ने दी सफाई

    इस मुद्दे पर टीएमसी की घाटाल सांगठनिक जिला समिति के अध्यक्ष और विधायक अजीत माईती ने कहा कि कुछ जगहों पर इस तरह शव ले जाना परंपरा हैI इस पर व्यर्थ का विवाद खड़ा करने की कोशिश हो रही है I

    ये भी पढ़ें: NRC लागू होने के डर से शख्स दी जान, बांग्लादेश में भेजने के खौफ में जी रहा था जिंदगी