Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    One Nation One Election: अमित शाह और मेघवाल ने पूर्व राष्ट्रपति कोविन्द से की मुलाकात, जल्द बैठक के संकेत

    देश में एक साथ चुनाव पर केंद्र सरकार की ओर से गठित उच्च स्तरीय कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द से गृह मंत्री अमित शाह और कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मुलाकात की है। बता दें कमेटी में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को भी शामिल किया गया था लेकिन उन्होंने इस कमेटी में शामिल होने से मना कर दिया था।

    By Jagran NewsEdited By: Shashank MishraUpdated: Wed, 06 Sep 2023 11:15 PM (IST)
    Hero Image
    एक देश-एक चुनाव को लेकर कमेटी के गठन के बाद दोनों नेता पूर्व राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे।

    नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। देश में एक साथ चुनाव कराने से जुड़ी संभावनाओं को तलाशने के लिए केंद्र सरकार की ओर से गठित उच्च स्तरीय कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द से बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मुलाकात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनकी मुलाकात को वैसे तो सिर्फ शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है लेकिन माना जा रहा है कि इस दौरान कमेटी की बैठक और उसके एजेंडे पर आगे बढ़ने के पहलुओं पर चर्चा हुई है। इस बीच कमेटी की जल्द ही बैठक बुलाने के भी संकेत दिए गए है।

    शाह के साथ वरिष्ठ अधिकारियों ने भी कोविन्द से की मुलाकात

    खास बात यह है कि एक साथ चुनाव कराने को लेकर गठित उच्च स्तरीय कमेटी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बतौर सदस्य और केंद्रीय कानून मंत्री मेघवाल को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

    इससे पहले केंद्र सरकार की ओर से इस कमेटी के गठन के बाद कानून मंत्रालय से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों ने भी कोविन्द से मुलाकात की थी। साथ ही इसे लेकर समय-समय पर गठित की गई कमेटियों की रिपोर्ट आदि की जानकारी दी थी।

    अधीर रंजन चौधरी ने कमेटी में शामिल होने से किया था मना

    एक साथ चुनाव कराने को लेकर गठित कमेटी में इन दोनों नेताओं के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे, लोकसभा के पूर्व महासचिव सुभाष कश्यप, पंद्रहवें वित्त आयोग के अध्यक्ष एन के सिंह, पूर्व चीफ विजिलेंस कमिश्नर संजय कोठारी, राज्यसभा के पूर्व सदस्य गुलाम नबी आजाद शामिल है।

    हालांकि इस कमेटी में लोकसभा में सबसे बड़े विरोधी दल के नेता और कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को भी शामिल किया गया था, लेकिन उन्होंने इस कमेटी में शामिल होने से मना कर दिया था।

    ये भी पढ़ें: One Nation One Election: सहमति बनने के बाद भी तैयारियों में लगेंगे 3 साल, 35 लाख से ज्यादा EVM-VVPAT की जरूरत