Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमित शाह की सभा में मिली अलकायदा की बुकलेट

    By anand rajEdited By:
    Updated: Sun, 30 Nov 2014 09:43 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चाणक्य कहे जाने वाले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की कोलकाता रैली में आज अलकायदा से जुड़ी बुकलेट मिली हैं। यहां पर बुकलेट मिलने से सुरक्षा एजेंसियां सक्‍ते में हैं।

    कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चाणक्य कहे जाने वाले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की कोलकाता रैली में आज अलकायदा से जुड़ी बुकलेट मिली हैं। यहां पर बुकलेट मिलने से सुरक्षा एजेंसियां सक्ते में हैं।

    मोदी के चाणक्य ने जीता बांग्ला मानुष का दिल

    आज हुई जनसभा में शाह ने अपने भाषण से जनता के दिलों को छू लिया। मंच से तृणमूल कांग्रेस की ममता सरकार को उखाड़ फेंकने की खुली चुनौती दी। उनके इसी अंदाज ने जहां बांग्ला मानुष के दिलों को जीतने का काम किया वहीं अपने चुटकी वाले भाषण से तालियां बटोरने में भी कसर नहीं छोड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार दोपहर मंच से दूर तक बड़ी तादाद में भीड़ दिखाई दे रही थी। मंच पर शाह का आगमन होते ही "हर-हर मोदी, घर-घर मोदी" का उद्घोष होने लगा। बांग्ला मानुष के मुंह से मोदी नाम के उद्घोष से गदगद शाह ने भाषण के शुरुआत में जैसे ही ममता सरकार की बखिया उधेड़नी शुरू की तो तालियों की गड़गड़ाहट से जनसभा स्थल गूंज उठा।

    धर्मतल्ला में विक्टोरिया हाउस के पास विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा-"कुछ समय पहले जब इस रैली की बात चलती थी तो ममता जी ने मीडिया के सामने सवाल किया था कि अमित शाह कौन है? अगर वे देख सकती हैं तो देख लें, सुन सकती हैं तो सुन लें, मैं अमित शाह हूं। मैं पश्चिम बंगाल की भूमि से तृणमूल कांग्रेस को उखाड़ने के लिए आया हूं।"

    पढ़ें: कोर्ट ने दिया ममता को झटका, शाह को मिली रैली की इजाजत

    चुनाव खत्म होते ही एक हो जाते हैं सभी दल: अमित शाह