Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Air India पेशाब कांड: पीड़िता ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख, डीजीसीए और एयरलाइंस के लिए की ये मांग

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Mon, 20 Mar 2023 02:42 PM (IST)

    पिछले साल एयर इंडिया में हुए पेशाब कांड की पीड़िता ने अब सुप्रीम कोर्ट का रुख किया हैं। 72 वर्षीय महिला ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर नागर विमानन महानिदेशालय और एयरलाइन कंपनियों को मानक संचालन प्रक्रियाएं और नियमों को निर्धारित करने के निर्देश देने की मांग की है।

    Hero Image
    Air India: शिकायतकर्ता ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख, डीजीसीए और एयरलाइंस के लिए की ये मांग

    नई दिल्ली, एजेंसी। पिछले साल एयर इंडिया में हुए 'पेशाब कांड' की पीड़िता ने अब सुप्रीम कोर्ट का रुख किया हैं। 72 वर्षीय महिला ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) और एयरलाइन कंपनियों को मानक संचालन प्रक्रियाएं (SoP) और नियमों को निर्धारित करने के निर्देश देने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के लिए हुई विवश

    महिला ने कहा कि वह अदालत का दरवाजा खटखटाने के लिए विवश इसलिए हुई क्योंकि एयर इंडिया और DGCA घटना के बाद उसकी देखभाल और जिम्मेदारी के साथ व्यवहार करने में विफल रहे। साथ ही अनुमानों से भरे व्यापक राष्ट्रीय प्रेस की रिपोर्टिंग ने संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत पीड़ित के रूप में याचिकाकर्ता के अधिकारों को गंभीर रूप से कम कर दिया। वहीं, निष्पक्ष रूप से अभियुक्तों के अधिकारों को भी प्रभावित किया है।

    मीडिया रिपोर्टिंग के लिए भी स्पष्ट दिश-निर्देशों का अभाव

    महिला ने अपनी याचिका में कहा 'एयर सेवा' की शिकायत की चुनिंदा बातों के लीक होने से गवाहों के बयानों को मीडिया में जारी किए जाने के कारण स्वतंत्र और निष्पक्ष सुनवाई भी काफी हद तक प्रभावित हुई है। याचिका में कहा गया है कि मीडिया आउटलेट्स के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देशों का अभाव है कि उन्हें क्या रिपोर्टिंग करने की जरूरत है। असत्यापित बयानों के आधार पर मीडिया कवरेज का प्रभाव पीड़ित के साथ-साथ अभियुक्तों को भी प्रभावित करता है।

    31 जनवरी को आरोपी को मिली जमानत

    बता दें कि इस मामले में दिल्ली की एक अदालत ने शंकर मिश्रा को 31 जनवरी को जमानत दे दी थी। उस पर एयर इंडिया की न्यूयॉर्क से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने का आरोप है। ट्रायल कोर्ट ने मिश्रा को एक लाख रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की जमानत पर राहत दी थी।

    इन शर्तों को भी जमानत के साथ लगाया गया

    कोर्ट ने उन पर कई शर्तें भी लगाई थीं, जिनमें यह भी शामिल था कि वह सबूतों के साथ छेड़छाड़ नहीं करेंगे। गवाहों को प्रभावित नहीं करेंगे या किसी भी तरह से उनसे संपर्क नहीं करेंगे। मिश्रा को बिना अनुमति के देश नहीं छोड़ने और जांच अधिकारी या संबंधित अदालत द्वारा बुलाए जाने पर जांच और मुकदमे में शामिल होने के लिए कहा गया था।

    6 जनवरी को किया गया था गिरफ्तार

    शंकर मिश्रा को 6 जनवरी को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया था और 7 जनवरी को यहां की एक अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। आरोपी ने पिछले साल 26 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट की बिजनेस क्लास में नशे की हालत में महिला पर कथित तौर पर पेशाब किया था।