Air India Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे की जांच में नहीं ली जाएगी संयुक्त राष्ट्र की मदद, भारत ने ठुकराया प्रस्ताव
भारत ने अहमदाबाद में 12 जून को हुए एअर इंडिया विमान हादसे की जांच में संयुक्त राष्ट्र के जांचकर्ता को शामिल करने की पेशकश ठुकरा दी है। रॉयट ...और पढ़ें
-1751013462441.webp)
एअर इंडिया विमान हादसे की जांच में भारत नहीं लेगा संयुक्त राष्ट्र की मदद (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को हुए एअर इंडिया विमान हादसे की जांच में सहयोग करने के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा जांचकर्ता को शामिल किए जाने की मांग को भारत ने ठुकरा दिया है।
रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया कि भारत इसकी अनुमति नहीं देगा। कुछ सुरक्षा विशेषज्ञों न ब्लैक बॉक्स डेटा के विश्लेषण में देरी के लिए इसकी आलोचना की थी।
UN की पेशकश को भारत ने ठुकराया
बता दें, 12 जून अहमदाबाद में बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर दुर्घटना में 260 लोगों की मौत की घटना के बाद संयुक्त राष्ट्र विमानन एजेंसी ने जांच में सहायता प्रदान करने के लिए भारत को अपने एक जांचकर्ता की पेशकश की थी।
इससे पहले, अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) ने कुछ जांच में मदद करने के लिए जांचकर्ताओं को तैनात किया था, जैसे कि 2014 में मलेशियाई विमान के लापता होने की जांच और फिर 2020 में एक यूक्रेनी जेटलाइनर की जांच। हालांकि, दोनों ही बार एजेंसी से सहायता मांगी गई थी।
रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया कि ICAO ने भारत में मौजूद जांचकर्ता को पर्यवेक्षक का दर्जा देने के लिए कहा था, लेकिन भारतीय अधिकारियों ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। यह खबर सबसे पहले टाइम्स नाउ ने दी थी।
ब्लैक बॉक्स से डाउनलोड हुआ डेटा
भारत के विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। भारत के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि जांचकर्ताओं ने दुर्घटनाओं के लगभग दो सप्ताह बाद फ्लाइट रिकॉर्डर डेटा डाउनलोड कर लिया है।
इससे पहले, सुरक्षा विशेषज्ञों ने जांच के बारे में जानकारी की कमी पर सवाल भी उठाए थे, जिसमें 13 जून को मिले संयुक्त ब्लैक बॉक्स की स्थिति और 16 जून को मिले दूसरे सेट की स्थिति शामिल थी।
कब तक प्राप्त होगी रिपोर्ट?
इस बात पर भी सवाल उठाए गए थे कि क्या रिकॉर्डर भारत में पढ़े जाएंगे या अमेरिका में? इस सप्ताह की शुरुआत में भारतीय विमानन मंत्रालय के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि विभाग ICAO के सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रहा है। बता दें, अधिकांश हवाई दुर्घटनाएं कई कारणों से होती है और प्रारंभिक रिपोर्ट दुर्घटना के लगभग 30 दिनों के बाद प्राप्त होता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।