Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता: आरजी कर कांड के बाद अब लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार

    Updated: Fri, 27 Jun 2025 01:25 PM (IST)

    कोलकाता के एक लॉ कॉलेज में एक छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना सामने आई है, जिसने एक साल पहले आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई ऐसी ही घटना की याद दिला दी है। पुलिस ने इस मामले में कॉलेज के एक पूर्व छात्र और दो कर्मचारियों सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पीड़िता ने बताया कि यह घटना 25 जून की रात कॉलेज के कमरे में हुई।  

    Hero Image

    कोलकाता में लॉ कॉलेज में छात्रा से दरिंदगी

    डिजिटल डेस्क, कोलकाता। एक साल पहले कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में छात्रा के साथ दरिंदगी की गई थी। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। पूरे देश में इस घटना को लेकर डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया था। एक बार फिर से कोलकाता के एक और शिक्षण संस्थान से दरिंदगी का नया मामला सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के लॉ कॉलेज में एक छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना हुई है। इस घटना को लेकर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपियों में उसी संस्थान का एक पूर्व छात्र और दो कर्मचारी शामिल हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।

    पीड़िता ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि उसके साथ बुधवार, 25 जून को शाम 7.30 बजे से 8.50 बजे के बीच कथित तौर पर बलात्कार किया गया। आरोपियों को गुरुवार 26 जून को गिरफ्तार किया गया।

    भाजपा नेता का दावा

    इस घटना को लेकर भाजपा नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "25 जून को कोलकाता के उपनगर कस्बा में एक लॉ कॉलेज के अंदर एक महिला लॉ छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया, जिसमें कोई और नहीं बल्कि एक पूर्व छात्र और कॉलेज के दो कर्मचारी शामिल थे। चौंकाने वाली बात यह है कि रिपोर्ट बताती है कि इसमें एक टीएमसी सदस्य भी शामिल है।"

    उन्होंने लिखा, "आरजी कर का खौफ अभी भी कम नहीं हुआ है, और फिर भी बंगाल में इस तरह के जघन्य अपराध हर रोज बढ़ रहे हैं। ममता बनर्जी के शासन में पश्चिम बंगाल महिलाओं के लिए एक बुरा सपना बन गया है। बलात्कार एक आम त्रासदी बन गई है।"

    अमित मालवीय ने कहा, "भाजपा पीड़िता और उसके परिवार के साथ खड़ी है। हम दंड से बचने की इस संस्कृति को खत्म करने के लिए दृढ़ संकल्प हैं। हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक हर अपराधी को सजा नहीं मिल जाती।"

    26 जून को आरोपी गिरफ्तार

    पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी और 26 जून को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए हैं और तीनों को कोर्ट ले जाने की तैयारी हो रही है।

    एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के परिजनों को भी बुलाया है और घटना को लेकर पूछताछ की है। हालांकि, परिजन से पूछताछ के दौरान वारदात को लेकर कोई खास जानकारी नहीं दी गई।

    तीनों आरोपियों पर गैंगरेप का आरोप

    पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़िता कस्बा थाने पहुंचकर कॉलेज के दो कर्मचारियों और एक पूर्व छात्र के खिलाफ गैंगरेप की शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता की शिकायत के आधार पर नेशनल मेडिकल कॉलेज में उसकी जांच कराई गई।

    कॉलेज के कमरे में की गई दरिंदगी

    बताया जा रहा है कि पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसे कॉलेज के कमरे में बुलाया, जहां पर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। आरोपियों में से एक ने उसके साथ बलात्कार किया और बाकियों ने मुख्य आरोपी की मदद की।

    भरवाया डीजल मिला पानी! सीएम मोहन यादव के काफिले की 19 गाड़ियों में भरा मिलावट वाला ईंधन, पेट्रोल पंप सील