एअर इंडिया की कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें एक बाद एक रद, एक्शन में आया DGCA; एयरलाइन कंपनी को दिए कई निर्देश
एअर इंडिया को मंगलवार को कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद करनी पड़ीं जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हुई। दिल्ली से पेरिस और अहमदाबाद से लंदन जाने वाली उड़ानें तकनीकी खराबी के कारण रद्द कर दी गईं। एयरलाइन ने अनिवार्य जांच में समस्या आने की वजह से उड़ानें रद्द करने का फैसला किया। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए एयरलाइन ने खेद जताया और वैकल्पिक व्यवस्था करने का आश्वासन दिया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Air India Flights Cancel: मंगलवार का दिन एअर इंडिया के लिए काफी तनाव भरा रहा। आज एअर इंडिया की कई अंतरराष्ट्रीय उड़ाने रद करनी पड़ी, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली से पेरिस, अहमदाबाद से लंदन के अलावा कई अन्य देशों की तरफ जाने वाली उड़ानों को तकनीकी खामी के कारण रद करना पड़ा है।
दिल्ली से पेरिस जाने वाली AI की उड़ान रद
मंगलवार को दिल्ली से पेरिस जाने वाली AI 143 की उड़ान को रद करना पड़ा। एयरलाइन कंपनी ने एक बयान में कहा कि अनिवार्य उड़ान-पूर्व जांच में समस्या आने के कारण AI 143 को रद करने का फैसला किया गया है। इसके साथ ही बुधवार को पेरिस से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली एअर इंडिया की वापसी सेवा AI 142 को भी रद किया गया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, एअर इंडिया ने इस संबंध में एक बयान जारी किया है। एयरलाइन कंपनी ने कहा कि हमें अपने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है और हम वैकल्पिक व्यवस्था कर रहे हैं... हम होटल में आवास उपलब्ध करा रहे हैं और यात्रियों द्वारा विकल्प दिए जाने पर रद्दीकरण या मानार्थ पुनर्निर्धारण पर पूर्ण धन वापसी की पेशकश भी कर रहे हैं।
Air India Spokesperson says, "Flight AI143 from Delhi to Paris of 17 June has been cancelled. The mandatory pre-flight checks identified an issue which is being presently addressed. However, in view of the flight coming under the restrictions on night operations at Paris Charles…
— ANI (@ANI) June 17, 2025
अहमदाबाद - लंदन एअर इंडिया की फ्लाइट भी रद
वहीं, अहमदाबाद से लंदन जाने वाला एअर इंडिया का एक और विमान चर्चा में तब आया, जब उड़ान भरने से पहले उसको रद कर दिया गया। मंगलवार को एअर इंडिया की फ्लाइट AI 159, बोइंग 788 को रद कर दिया गया है। यह विमान आज दोपहर 1:10 बजे अहमदाबाद से उड़ान भरने वाला था, मगर अचानक फ्लाइट कैंसिल करने की घोषणा कर दी गई।
एयरलाइन कंपनी के अनुसार, अहमदाबाद से लंदन जाने वाली फ्लाइट AI159 को रद किया गया क्योंकि एअरक्राफ्ट मौजूद नहीं थे। एअर स्पेस में पाबंदियों और सुरक्षा चेकिंग के कारण फ्लाइट्स का शेड्यूल बढ़ गया है। ऐसे में अहमदाबाद से दिल्ली जाने के लिए एअरक्राफ्ट मौजूद नहीं था, जिसके कारण उड़ान रद कर दी गई।
सैन फ्रांसिस्को-मुंबई उड़ान भी रद
वहीं, एअर इंडिया ने अपनी सैन फ्रांसिस्को-मुंबई उड़ान के एक इंजन में तकनीकी खराबी के कारण रद करने का फैसला किया। इस विमान को सीधे मुंबई जाना था, हालांकि एक इंजन में तकनीकी खराबी आने के कारण इसे कोलकाता में निर्धारित ठहराव पर ही समाप्त कर दिया।
विमान बोइंग777-200 एलआर समय पर हवाई अड्डे पर सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात पौने एक बजे पहुंचा लेकिन उसके बाएं इंजन में तकनीकी खराबी आने के कारण आगे की उड़ान में देरी हुई।
एअर इंडिया ने इन उड़ानों को भी किया रद
- AI 915 (दिल्ली-दुबई)
- AI 153 (दिल्ली-वियना)
- AI 143 (दिल्ली-पेरिस)
- AI 159 (अहमदाबाद-लंदन)
- AI 133 (बेंगलुरु-लंदन)
- AI 170 (लंदन-अमृतसर)
विमानों में कोई सुरक्षा संबंधी चिंता नहीं पाई गई: DGCA
इधर, विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने कहा है कि एअर इंडिया के 33 बोइंग 787 ड्रीमलाइनर में से 24 सुरक्षा मानकों के अनुरूप हैं। इसमें वो विमान भी शामिल है, जो अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
डीजीसीएम ने दिए कई अहम निर्देश
बता दें कि एअर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में DGCA ने कहा कि 24 बोइंग 787 विमानों में कोई सुरक्षा संबंधी चिंता नहीं पाई गई, लेकिन एअर इंडिया को इंजीनियरिंग, संचालन और ग्राउंड हैंडलिंग इकाइयों में आंतरिक समन्वय को मजबूत करने की सलाह दी।
बता दें कि बोइंग ड्रीमलाइनर विमान की सुरक्षा जांच लंदन जाने वाले एअर इंडिया के विमान के अहमदाबाद से उड़ान भरने के एक मिनट के भीतर दुर्घटनाग्रस्त होने के कुछ दिनों बाद की गई है। (इनपुट पीटीआई और एएनआई के साथ)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।