Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'Pakistan पर होना चाहिए साइबर हमला...', पहलगाम हमले के बाद पाक पर फिर फूटा ओवैसी का गुस्सा

    By Agency Edited By: Sakshi Pandey
    Updated: Tue, 29 Apr 2025 08:31 AM (IST)

    पहलगाम हमले के बाद पूरे देश का गुस्सा पाकिस्तान पर फूट पड़ा है। इसी कड़ी में AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी पाकिस्तान को जमकर लताड़ा है। ओवैसी ...और पढ़ें

    Hero Image
    AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा बयान। फाइल फोटो

    छत्रपति संभाजीनगर, पीटीआई। पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान को लेकर सभी के मन में गुस्सा है। एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को एक बार फिर पाकिस्तान को खरी-खोटी सुनाई है। ओवैसी ने कहा कि "पाकिस्तान को दंडित करने के लिए उसे वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) की 'ग्रे लिस्ट' में लाया जाना चाहिए। यही नहीं उसके विरुद्ध साइबर हमले भी किए जाने चाहिए।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीडिया से बात करते हुए ओवैसी ने पूछा कि सिंधु जल संधि को निलंबित करने के बाद पानी कहां जाएगा? इसे कहीं संग्रहीत किया जाना चाहिए।

    केंद्र का साथ देंगे ओवैसी

    ओवैसी ने पाकिस्तान पर की जाने वाली कार्रवाई के लिए केंद्र सरकार का समर्थन किया है। उन्होंने कहा -

    चूंकि यह निर्णय केंद्र सरकार द्वारा लिया गया है, इसलिए हमारी पार्टी AIMIM इसका पूरी तरह से समर्थन करेगी।

    यह भी पढ़ें- 'पहलगाम हमले पर हर कोई चाहता है जवाबी कार्रवाई', शशि थरूर बोले- ऐसे कृत्य करके आतंकी बच नहीं सकते

    बिलावल भुट्टो ने दी थी चेतावनी

    बता दें कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद इस संधि को निलंबित कर दिया गया है, जिसे लेकर पाकिस्तान बुरी तरह से बौखला गया है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने संधि रद होने के बाद भारत को चेतावनी देते हुए कहा था कि "सिंधु नदी में या तो पानी बहेगा या फिर उनका (भारतीयों) का खून।"

    ओवैसी ने दिया करारा जवाब

    AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बिलावल भुट्टों को करार जवाब देते हुए कहा -

    उनसे पूछा जाना चाहिए कि उनकी मां बेनजीर भुट्टो को किसने मारा? उनकी हत्या ऐसे ही आतंकवादियों ने की थी।

    पाकिस्तान को दी नसीहत

    असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि "पाकिस्तान को समझना चाहिए कि भारत का रक्षा बजट उसके पूरे बजट से बड़ा है। वह भारत से बहुत पीछे है। वहां के नेता सिर्फ बकवास करते रहते हैं। वह आंतरिक समस्याओं से जूझ रहा है। वह मलेरिया की दवा तक नहीं बना सकता, लेकिन भारत से लड़ने की बात करता रहता है।"

    शाहिद अफरीदी को बताया 'जोकर'

    पहलगाम हमले पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के बयान पर पलटवार करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा "वह एक जोकर है।" वहीं, भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने भी भारतीय सेना पर टिप्पणी करने के लिए अफरीदी को जमकर फटकार लगाई है। धवन ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "कारगिल में भी हार गए थे, पहले से ही इतना गिरे हो और कितना गिरोगे। बेवजह कमेंट पास करने से अच्छा है अपने देश की तरक्की में दिमाग लगाओ। भारतीय सेना पर बहुत गर्व है। भारत माता की जय...।"

    यह भी पढ़ें- Pahalgam Attack: भारत-पाक बार्डर से अफगान ट्रेड बंद, आइसीपी में 22 के बाद नहीं आई कोई गाड़ी