एआई और एमएल का मेल बढ़ाएगा अवसर, डीप फेक से निपटना होगा बड़ी चुनौती

2023 में एआई की दस्तक ने टेक्नोलॉजी और आईटी सेक्टर में बड़ी हलचल पैदा कर दी थी तो 2024 में एआई के विविध आयाम कंपनियों की उन्हें अपनाने को लेकर क्षमता ...और पढ़ें
जागरण न्यू मीडिया में एग्जीक्यूटिव एडिटर के पद पर कार्यरत। दो दशक के करियर में इन्होंने कई प्रतिष्ठित संस्थानों में कार ...और जानिए
नई दिल्ली, अनुराग मिश्र। बीते दो दशकों में तकनीक के क्षेत्र में भारत ने नए प्रतिमान स्थापित किए हैं। तकनीक को अपनाने के मामले में देखें तो इसे कुछ आंकड़ों से समझा जा सकता है। इंटरनेट इन इंडिया रिपोर्ट 2022 के अनुसार 76 करोड़ लोग इस समय एक्टिवली इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर 2023 में कुल 1,414 करोड़ ट्रांजेक्शन के जरिए यूजर्स ने 17.16 लाख करोड़ रुपये एक दूसरे को ट्रांसफर किए हैं। यही नहीं भारत में 1.2 बिलियन लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को अपनाने में भारतीयों ने जैसी तत्परता और योग्यता अपनाई वैसा अन्यत्र नहीं दिखा। इस बात को बड़ी टेक कंपनियों ने स्वीकारा है। 2023 में एआई की दस्तक ने टेक्नोलॉजी और आईटी सेक्टर में बड़ी हलचल पैदा कर दी थी तो 2024 में एआई के विविध आयाम, कंपनियों की उन्हें अपनाने को लेकर क्षमता, एआई, डीपफेक और साइबर सिक्योरिटी से जुड़ी चुनौतियां चर्चा में रहेंगी।
टैगलैब्स के फाउंडर हरिओम सेठ कहते हैं कि 2023 में इंडस्ट्री में हमने मशीन लर्निंग और एआई के तेजी से बढ़ते इस्तेमाल को देखा। इसने न केवल कंपनियों के कार्य करने के तरीके को बदल दिया, बल्कि यूजर एक्सपीरिएंस को भी एक नया आयाम दिया है। 2024 में इसका अधिक व्यापक रूप देखने को मिलेगा। आने वाले समय में एआई और एमएल का मेल नए अवसरों को बढ़ाएगा। विशेष रूप से स्वास्थ्य, वित्त और विनिर्माण के क्षेत्र में इससे तमाम मौके बनेंगे क्योंकि कंपनियां इनोवेशन के साथ-साथ लाभ के लिए डाटा आधारित निष्कर्षों का इस्तेमाल अपने बिजनेस की स्थितियों को बेहतर बनाने के लिए करेंगी।
एआई ने हमारे काम करने के तरीके को पूरी तरह से बदला है। एआई तकनीक आम तौर पर मानव बुद्धि से जुड़े कार्य कर सकती है, जैसे- तर्क, सीखना, समस्या-समाधान और धारणा। यह पहले से ही हमारे जीवन जीने के तरीके को बदल रहा है; सेल्फ-ड्राइविंग कारों से लेकर स्मार्ट स्पीकर तक, एआई हर जगह है। एआई मूलत: हमारे जीवन जीने और काम करने के सिद्धांत का ही अनुसरण करता है। उदाहरण के तौर पर कुछ बुनियादी बातें जैसे- हमारा दिमाग, हमारे आस-पास के परिवेश, हमारी शिक्षा, हमारे सोचने-समझने के तरीके, हमारे जीवन में रचे-बसे संस्कार और मान्यताएं, हमारे पूर्वाग्रह तय करते हैं। कमोबेश ऐसा ही मामला एआई के साथ हो सकता है।
एआई के आगमन के साथ अवसर है तो कई चुनौतियां भी पैर पसारे खड़ी हैं। मैकेफी के चीफ टेक्नोलॉजी अधिकारी स्टीव ग्रोबमैन कहते हैं कि एआई-संचालित युग साइबर खतरों के एक नए दौर की शुरुआत करता है। एआई की वजह से स्कैम को पकड़ना और समझना मुश्किल होगा। फ़िशिंग ईमेल ऐसे हो जाएंगे कि उनमें और वास्तविक मेल में अंतर करना बेहद मुश्किल हो जाएगा। इसका खतरनाक प्रभाव हमारे बच्चों पर पड़ेगा। ऐसे में आने वाले दौर में लोगों को इसके लिए जागरूक करना सबसे महत्वपूर्ण होगा।
भारत और चीन के बेहतर रिश्ते बदल सकते हैं वैश्विक समीकरण, लेकिन सतर्कता बेहद जरूरी
शंघाई सहयोग संगठन में मोदी, सीमा तनाव और आर्थिक हितों के बीच संतुलन की तलाश : गौरव पांडेय
भारत की सतर्क द्विपक्षीय नीति, अमेरिका और चीन के टकराव के बीच साध रहा आर्थिक-राजनीतिक संतुलन
अधिकतर एशियाई देशों पर ट्रंप टैरिफ ज्यादा, इसलिए कम टैरिफ वाले देशों का रुख कर सकती हैं कंपनियां
सब्सक्रिप्शन प्लान के ज़रिये जागरण PRIME का हिस्सा बनें और प्रीमियम अनुभव पाएं
गहन रिसर्च, विशेषज्ञों से बातचीत और विश्लेषण पर आधारित कंटेंट
प्रीमियम ऑफ़लाइन इवेंट्स,और मेंबर्स-ओनली कॉन्फ्रेंस के लिए विशेष निमंत्रण पाएं
रोज़ाना पाइए जागरण अख़बार का ई-पेपर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।