Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Video: जिस मेडिकल कॉलेज के मेस पर हुआ प्लेन क्रैश, वहां लोगों ने कैसे बचाई जान? वायरल वीडियो देख हैरान रह जाएंगे

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 02:40 PM (IST)

    Ahmedabad Plane Crash Video अहमदाबाद में 12 जून को हुए विमान हादसे की यादें अभी भी लोगों के दिलों में ताजा हैं। इस घटना के बाद बीजे मेडिकल कॉलेज का एक वीडियो सामने आया है जिसमें लोग अपनी जान बचाने के लिए बालकनी से कूदते हुए दिखाई दे रहे हैं। सरदार वल्लभ भाई एअरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद विमान बीजे मेडिकल कॉलेज की मेस पर गिर गया।

    Hero Image
    अहमदाबाद प्लेन क्रैश का वायरल वीडियो। फोटो- सोशल मीडिया

    डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। 12 जून को अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश (Ahmedabad Plane Crash) की दहशत अभी तक पूरे देश को चुभ रही है। इस हादसे के बाद अहमदाबाद में लाशों का अंबार लग गया था। प्लेन में बैठे लोग तो चाहकर भी अपनी जान नहीं बचा सके। मगर, अब बीजे मेडिकल कॉलेज का एक वीडियो (Medical College Viral Video) सामने आया है, जिसमें जान बचाने के लिए लोग बालकनी से नीचे छलांग लगाते दिखाई दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अहमदाबाद प्लेन क्रैश का यह वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर 12 जून के जख्म एक बार फिर हरे हो गए हैं।

    यह भी पढ़ें- अहमदाबाद से लंदन जाने वाले एअर इंडिया विमान में आई तकनीकी खराबी, उड़ान से पहले ही रद हुई फ्लाइट

    बीजे मेडिकल कॉलेज के मेस पर गिरा था विमान

    अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई एअरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद एअर इंडिया का विमान AI 171 बीजे मेडिकल कॉलेज की मेस पर जा गिरा। इस मेस में कई एमबीबीएस छात्र खाना खा रहे थे। विमान गिरते ही न सिर्फ यह इमारत धराशायी हो गई, बल्कि कई छात्रों की जान भी चली गई।

    बालकनी से कूदते दिखे लोग

    बीजे मेडिकल कॉलेज की मेस पर विमान गिरते ही जोरदार धमाका हुआ। कई लोग इस धमाके की चपेट में आ गए। वहीं बिल्डिंग में मौजूद अन्य लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। पूरे मेस में अफरा-तफरी का माहौल था। इससे पहले किसी को कुछ समझ आता, सभी ने भागने की कोशिश की। इस दौरान कई डॉक्टरों और एमबीबीएस छात्रों ने बालकनी से ही छलांग लगा दी।

    मां के सामने गई बेटे की जान

    अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद ऐसे कई वीडियो सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में एक वीडियो पिछले हफ्ते भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें एक मां ने मेस में फंसे अपने 15 साल के बेटे आकाश पटनी को बचाने की पूरी कोशिश कर रही थी, लेकिन वो विफल हो गई। इस घटना में आकाश की भी मौत हो गई और महिला बुरी तरह से घायल है।

    यह भी पढ़ें- बम की धमकी, इमरजेंसी लैंडिंग और इंजन में खराबी... आसमान में 'आफत', जानिए 2 दिन में कितनी उड़ानें हुईं रद